बॉलीवुड

जानें क्या है अभिनेता रणवीर सिंह और WWE स्टार ब्रॉक लेसनर के बीच विवाद? Ranveer singh vs brock lesnar

16 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए वर्ल्ड कप मैच में भारत की जीत के बाद रणवीर सिंह की तरफ से किया गया एक ट्वीट अब तूल पकड़ता जा रहा है। तूल भी ऐसा कि ये अब अंतर्राष्ट्रीय विवाद बन गया है। ये पूरा मामला जुड़ा है अभिनेता रणवीर सिंह और WWE स्टार ब्रॉक लेसनर से। जिसके बाद अब लेसनर के वकील पॉल हेमैन के वकील ने एक और ट्वीट कर बता दिया है कि ये मामला अभी शांत नहीं हुआ है बल्कि और बढ़ गया है। पॉल हेमैन ने इसे कॉपीराइट का उल्लंघन करार दिया है।

दरअसल, लेसनर के वकील पॉल हेमैन ने कहा है, ‘यह मुद्दा अब गंभीर हो गया है, क्योंकि मुझे पता है कि हार्दिक पंड्या, ब्रॉक लेसनर की तरह एक वैश्विक स्टार होने का सपना देख रहे हैं और रणवीर सिंह ने उनके लिए लेसनर की तुलना में ट्वीट कर दिया। उन दोनों ने ब्रॉक लेसनर का वो कैचफ्रेज चुराया है जिसकी कीमत उनके क्लाइंट के लिए बहुत ज्यादा है। उन्होंने कॉपीराइट का उल्लंघन भी किया है। यह ऐसी चीज है जिसे हम बहुत गंभीरता से लेते हैं और यह कुछ ऐसा है जो उन्हें नहीं करना चाहिए था। मुझे लगता है कि ब्रॉक लैसनर ग्रह का नंबर-1 आदमी है, इसलिए हर व्यक्ति को उनसे डरना चाहिए। मेरे जैसे बड़े वकील के खिलाफ जाने से भी डरना चाहिए। यदि आप ब्रॉक लैसनर के खिलाफ या पॉल हेमैन के खिलाफ जाते हैं तो ये डरने की बात है।’

कैसे शुरू हुआ ये पूरा विवाद? Ranveer singh vs brock lesnar

आपको बता दें कि 16 जून को मैच जीतने के बाद रणवीर सिंह ने भारतीय टीम के क्रिकेटर्स के साथ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इनमें से एक फोटो हार्दिक पांड्या के साथ भी थी जिसमें कैप्शन में रणवीर सिंह ने लिखा – ‘Eat, Sleep, Dominate, Repeat…The name is Hardik. Hardik Pandya’ दरअसल, ये लाइन अक्सर ब्रॉक लेसनर रिंग में एंट्री करते हुए बोलते हैं। लिहाज़ा पूरा विवाद इन चंद शब्दों को लेकर ही है। अब ये मामला शांत कैसे होगा ये आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।
ब्रॉक लेसनर ने भी किया था ट्वीट
खास बात ये है कि रणवीर सिंह के इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए ब्रॉक लेसनर ने लिखा था ‘क्या तुम मजाक कर रहे हो? It’s Eat Sleep CONQUER Repeat’

Facebook Comments
Pooja Choudhary

Share
Published by
Pooja Choudhary

Recent Posts

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

4 days ago

अब आसान तरीके के साथ घर में बनाइये टेस्टी स्ट्रॉबेरी क्रश, सेहत के लिए है रामबाण

Strawberry Crush Recipe In Hindi: स्ट्रॉबेरी एक ऐसा फल है जिसे हर एक आयु वर्ग…

4 days ago

सोने के पहले तकिये के नीचे रखिए मोर पंख, चुटकियों में बदल जाएगी आपकी किस्मत

Takiye Ke Niche Mor Pankh Rakhne Ke Fayde: ज्योतिष शास्त्र में जीवन के हर एक…

5 days ago