DNA India
साल 1994…बॉलीवुड में अक्षय कुमार(Akshay Kumar) और रवीना टंडन(Raveena tondon) की जोड़ी हिट थी। हर डायरेक्टर दोनों को एक साथ अपनी फिल्मों में लेना चाहता था। ये दौर रोमांटिक-एक्शन फिल्मों का था और ऐसी स्क्रिप्ट में रवीना और अक्षय की जोड़ी कमाल की थी। तभी एक गाने ने मानो आग लगा दी। पीली साड़ी पहने बारिश में भीगती रवीना टंडन…और अपनी कातिल अदाओं से रिझाती अक्षय कुमार को। गाना आंखों के आगे जरूर आ गया होगा। जी हां…हम बात कर रहे हैं 1994 में आई सुपरहिट मोहरा फिल्म के गाने ‘टिप-टिप बरसा पानी’ की। जिसने उस वक्त जो धूम मचाई उसका असर आज भी है।
आज भी ये गाना लोगों की पहली पसंद में शुमार है और जब भी सुनाई देता है तो अपना एक अलग असर जरूर छोड़ जाता है। अब ख़बर ये है कि ये गाना रिक्रिएट किया जा रहा है। यानि ये गाना आपको बड़े पर्दे पर एक बार फिर नज़र आएगा वो भी बिल्कुल नए अंदाज़ में। खास बात तो ये है कि इस गाने में एक बार फिर अक्षय कुमार नज़र आएंगे लेकिन रवीना नहीं होंगी बल्कि रवीना की जगह होंगी कैटरीना कैफ (Katrina kaif)।
ख़बर है कि रोहित शेट्टी(Rohit Shetty) की अपकमिंग मूवी सूर्यवंशी(Sooryvanshi) के लिए ये गाना रीक्रिएट किया गया है। जिसमें अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ नज़र आएंगे। कहा जा रहा है कि हैदराबाद शेड्यूल के दौरान ही इस गाने की शूटिंग होगी। इसके बाद फिल्म की आगे की शूटिंग के लिए टीम बुल्गारिया के लिए रवाना हो जाएगी।
आपको बता दें कि रोहित शेट्टी की सूर्यवंशी पहले अगले साल ईद पर रिलीज़ होने जा रही थी। लेकिन सलमान खान और आलिया भट्ट की इंशाअल्लाह के साथ क्लैश ना हो इसके लिए रोहित शेट्टी ने अपनी फिल्म की रिलीज़ डेट 2 महीने पहले कर ली अब सूर्यवंशी मार्च, 2020 में रिलीज़ होगी। सिंघम, सिंघम रिटर्न और सिम्बा के बाद सूर्यवंशी रोहित शेट्टी की अगली कॉप ड्रामा मूवी है। जिसमे मेन लीड अक्षय कुमार है। वही अब इस फिल्म में नज़र आने वाला टिप टिप बरसा पानी का रीक्रिएट वर्ज़न फिर दर्शकों के दिलों में आग लगाता है या नहीं..ये देखना दिलचस्प होगा।
माता-पिता बनने का सफर खुशियों के साथ-साथ कई बड़े फैसलों से भरा होता है। इनमें…
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…