TellyChakkar
2012 में रिलीज हुई अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा की राउडी राठौड़ तो आपको याद ही होगी। फिल्म और इस फिल्म के गानो ने खूब धूम मचाई थी। फिल्म ने बेहतरीन कमाई की थी और बड़े पर्दे पर अक्षय और सोनाक्षी की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था। वही अब राउडी राठौड़ पार्ट 2 को लेकर चर्चाएं ज़ोरों पर हैं। ख़बर है कि अगले साल इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो सकती है। और एक बार फिर इस फिल्म में मेन लीड अक्षय कुमार ही हो सकते हैं।
हाल ही में खुद फिल्म की प्रोड्यूसर शबीना खान ने इस बात की जानकारी दी है कि राउडी राठौड़ 2 की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और अल्लाह ने चाहा तो अक्षय ही इसके लीड एक्टर होंगे। शबीना ने ये भी कहा, “टॉयलेट एक प्रेम कथा से पैडमैन तक सभी फिल्मों में अक्षय कुमार के अंदर हास्य का पुट देखने को मिलता है। वो कुछ भी, क्या सबकुछ मैनेज कर सकते हैं। हमारी इंडस्ट्री में वो उनमें से हैं, जिन्हें हर क्षेत्र में महारत हासिल है।”
आपको बता दें कि 2012 में रिलीज़ राउडी राठौड़ में अक्षय कुमार ने डबल रोल निभाया था। एक तरफ वो पुलिस इंस्पेक्टर विक्रम सिंह राठौर की भूमिका में थे तो दूसरी तरफ उन्होने चोर शिवा का किरदार निभाया था। ये फिल्म साउथ की सुपरहिट मूवी Vikramarkudu (2008) की रीमेक थी जिसका निर्देशन बाहुबली फेम एस.एस. राजामौली ने किया था और मेन लीड में नज़र आए थे रवि तेजा और अनुष्का शेट्टी।
अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा की राउडी राठौड़ उन फिल्मों में से एक है जो कमाई में 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई थी। 2012 में रिलीज़ राउडी राठौड़ ने 133 करोड़ से ज्यादा की शानदार कमाई कर बॉक्सऑफिस पर धमाल मचा दिया था। वही अब हो सकता है कि अगले साल इस फिल्म का निर्माण शुरू हो जाए जिसमें मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार ही नज़र आएंगे।
वही अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय इस वक्त रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग में बिज़ी हैं। सिंबा के बाद रोहित शेट्टी का ये अगला प्रोजेक्ट है। जिसकी इस वक्त आउटडोर शूटिंग चल रही है। ये रोहित शेट्टी की एक और कॉप ड्रामा मूवी है। इससे पहले वो सिंघम, सिंघम रिटर्न और सिंबा बना चुके हैं। सूर्यवंशी के अलावा अक्षय की गुड न्यूज़, हाउसफुल 4, लक्ष्मी बॉम्ब, और मिशन मंगल फिल्में लाइन में है। वही राउडी राठौड 2 में सोनाक्षी सिन्हा होंगी या नहीं इस पर अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…