बिग बॉस का इस सीजन ने सारे घरवालों ने टास्क रद्द कराने की कसम खा ली है। इस सीजन बिग बॉस हाउस में कोई टास्क ढंग से नहीं किया गया। इस हफ्ते भी वही हुआ. घरवालों के पास टिकट टू फिनाले टास्क जीत कर फिनाले तक पहुंचने का मौका था। पर कंटेस्टेंट्स ने इस टास्क को भी पूरा करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई और हर टास्क रद्द करा दिये। घर के सदस्यों की इस हरकत से परेशान होकर शो के होस्ट सलमान खान शुक्रवार को सबकी क्लास लगाते दिखाई देंगे।
वीकेंड का वार का प्रोमो सामने आ चुका है। जिसमें सलमान घर के सदस्यों पर अपना गुस्सा निकालते नजर आएंगे। प्रोमो में सलमान बिग बॉस कंटेस्टेंट्स से कहते नजर आते हैं कि टास्क रद्द कराने में आप लोगों ने PhD भी कर ली। एक ओर जहां सलमान की बात सुनने के बाद हर कंटेस्टेंट्स सीरियस हो कर बैठा है। वहीं अभिजीत बिचुकले जम्हाई लेते हुए दिखे। अभिजीत को देख कर ऐसा लग रहा है कि उन्हें सलमान खान की बातों में जरा भी दिलचस्पी नहीं है। सलमान खान ने कभी किसी कंटेस्टेंट्स के ऐसे रवैये को बढ़ावा नहीं दिया। फिर भला बिचुकले को कैसे छोड़ देते।
अभिजीत को जम्हाई लेते देख सलमान कहते हैं, ‘नींद आ रही है बिचुकले जाओ बिस्तर पर जाके सो जाओ। ये सब मेरे साथ नहीं चलेगा. सो जाओ।’ बिचुकले बार-बार सलमान से माफी मांगते रहे, लेकिन सलमान खान ने उन्हें चिल्लाकर चुप करा दिया। सलमान खान का गुस्सा देख कर लग रहा है कि अभिजीत बिचुकले ज्यादा दिन तक बिग बॉस हाउस में नहीं टिक पायेंगे।
ऐसा पहली बार नहीं है जब सलमान किसी पर इतनी बुरी तरह भड़कते दिखाई दिये हैं। बिग बॉस के हर सीजन में कोई न कोई कंटेस्टेंट ऐसा जरूर आता है जो अपनी हरकतों की वजह से शो से बाहर चला जाता है। इनमें से कई तो ऐसे हैं जिन्हें खुद सलमान ने बेघर किया है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि अभिजीत बिग बॉस के घर में कितने दिनों तक टिक पाते हैं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…