Salman Khan New Upcoming Movies: बॉलीवुड के भाईजान यानि की सलमान खान की फिल्मों का इंतजार उनके प्रशंसकों को हमेशा रहता है और उनकी सभी फिल्मों पर वे भरपूर प्यार लुटाते हैं। हालंकी उनकी हाल ही में ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’(Radhe: Your Most Wanted Bhai) कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और समीक्षकों ने भी इसे काफी ठंडी प्रतिक्रिया दी। लेकिन भाई के फैंस ने जबरदस्त उत्साह दिखाया और उन्होंने फिल्म को रिकॉर्ड संख्या में देखा। खबरों की मानें तो भाई आपने चाहने वालों के लिए जल्द ही दो बड़ी बजट की फिल्मों का एलान कर सकते हैं।
‘मिड डे’ अखबार के मुताबिक, सलमान की इन दो बड़ी फिल्मों में से एक है थालापति विजय की तमिल फिल्म ‘मास्टर’, जिसका सलमान हिंदी रीमेक बनाएंगे। यह तमिल फिल्म इसी साल की शुरुआत में रिलीज हुई थी और दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। खबरों की माने तो सलमान फिल्म को करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
दूसरी फिल्म एक बिग प्रोडक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। इसके अलावा इस फिल्म के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। इन दो फिल्मों के साथ ही सलमान, मनीष शर्मा की फिल्म ‘टाइगर 3’(Tiger 3) फरहाद सामजी की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’(Kabhi Eid Kabhi Diwali), साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘किक 2’(Kick 3) और सूरज बड़जात्या की एक बेनाम फिल्म भी कर रहे हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो सलमान की कुल छ: बड़ी फिल्में आने वाली हैं।
बता दें कि फिलहाल सलमान अपने पनवेल वाले फार्महाउस में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…