Image Source: Twitter
Salman Khan’s cameo as Tiger in SRK’s Pathaan: ऐसा बहुत कम बार होता है कि बॉलीवुड के दो सबसे फेमस और श्रेष्ठ एक्टर शाहरुख और सलमान पर्दे पर साथ दिखे। पठान और टाइगर की इस तरह की बोनडिंग आपने कभी नहीं देखी होगी। ऐसा फर्स्ट टाइम है कि पठान और टाइगर एक साथ में पर्दे पर एक्शन करते दिखाई दे रहे है। सोशल मीडिया पर लीक हुए क्लिप में साफ देखा जा सकता है कि कैसे टाइगर उसके फ्रेंड पठान की जान बचाने आया है। पठान और टाइगर मिलकर दुश्मनों को मार देते है।
यदि आप फिल्म पठान को रिलीज़ वाले दिन नहीं देख पाए है तो दुखी होने वाली कोई बात नहीं है। इसका कारण यह है कि फिल्म के रिलीज़ होने के साथ ही इसके कई वीडियो क्लिप्स लीक हो गए है। इन सभी क्लिप्स में से सबसे हैरान करने वाला क्लिप है पठान और सलमान के कैमियो वाला सीन। हालांकि अगर आपको पूरी फिल्म देखनी है तो आपको थियेटर ही जाना होगा।
सबसे ज़्यादा वायरल हो रहे सीन में एक्शन सीक्वेंस का सीन शामिल है। पठान यानी शाहरुख खान काफी ज़्यादा घायल है। उन्हें एनिमी ने घेर रखा है। मिसाइलों का इस्तेमाल करके उनपर वार किया जा रहा है। ठीक इसी समय अपने मित्र की जान बचाने के लिए सलमान खान एंट्री मारते। शाहरुख से मिलकर सलमान कहते है- तुम्हारे लिए यहाँ आया हूं। मैंने सुना है कि काफी बड़ा कांड किया है तुमने? इसके बाद शाहरुख खान बोलते है- पठान हूं। इतना होने के बाद ये दोनों दोस्त जमकर फाइट करते है और अपने एनिमी को तबाह कर देते है।
पठान एवं टाइगर के मध्य शूट किए गए एक्शन से भरपूर सीन देख प्रशंसक काफी भौचक्के रह गए है। किंग खान और भाईजान को एक साथ थियेटर में देख फैंस हूटिंग कर रहे है। लोग काफी ज़्यादा उतावले हो रहे है। सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का भी टीज़र लौंच हुआ है इसलिए फैंस डबल एक्साइटेड दिख रहे है। इसके अलावा दर्शक पठान मूवी की तारीफ करते दिख रहे है। मूवी के फर्स्ट शो देखने वाले दर्शक मूवी को अच्छी रेटिंग दे रहे है।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…