Sanjay Dutt in Super Dancer Chapter 4: सोनी के मशहूर रिएलिटि शो सुपर डांसर-4 के मंच पर इस बार धमाल मचाने पहुंचे अभिनेता संजय दत्त। यह गणेश उत्सव का खास मौका था जिसे मनाने के लिए संजय दत्त ने शो में खास शिरकत की। शो में संजय दत्त ने सब के साथ खूब मस्ती की। संजय दत्त हमेशा से ही अपनी स्टाइलिश वॉक के लिए जाने जाते हैं और अक्सर लोग उनकी इस वॉक को कॉपी करने की कोशिश करते नज़र आते हैं। इस बार ये कोशिश की शो की जज और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने, जिसका वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में शो की कंटेस्टेंट फ्लोरिना, अपने सुपर गुरु तुषार शेट्टी के साथ संजय दत्त के ब्लॉकबस्टर सॉन्ग ‘तम्मा तम्मा’ पर डांस करती नजर आती हैं। फ्लोरिना के डांस की संजय दत्त खूब तारीफ करते हैं और कहते हैं कि वे ऐसा डांस साल भर रिहर्सल करने के बाद भी नहीं कर पाएंगे। जिसपर सब लोग खूब हंसते हैं। लेकिन मजा तब आता है जब शिल्पा शेट्टी और बाकी के जज यानि गीता कपूर और अनुराग बसु, संजय दत्त की स्टाइलिश वॉक को कॉपी करने की कोशिश करते नजर आते हैं।
बता दें कि इसके अलावा शो के अन्य कई प्रोमो चैनल द्वारा पोस्ट किए गए हैं जो फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं। सभी कंटेस्टेंट्स ने भी संजय दत्त की फिल्मों के सुपरहिट गानों पर एक से बढ़ कर एक परफॉर्मेंस दीं है और सबने सेट पर भी खूब मजा किया।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…