Image Source: SanjayDutt/ Instagram
Sanjay Dutt Pens Sweet Birthday Note For Maanayata: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त का आज बर्थडे है और संजय दत्त ने अपनी पत्नी को 43 साल का होने पर एक ट्वीट करके जन्मदिन की बधाई दी है। संजय दत्त ने अपने ट्वीट में एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनके मान्यता दत्त के साथ बिताए गए अलग-अलग पलों के फोटोज का कोलाज देखने के लिए मिल रहा है।
संजय दत्त ने इसके कैप्शन में लिखा है कि तुम हमारे परिवार की रीढ़ की हड्डी हो और मेरे जीवन की रोशनी भी। तुम मेरे लिए क्या मायने रखते हो, इसे बताने में शब्द भी फेल हैं, मगर तुम सारी चीजें बहुत ही अच्छी तरीके से जानती हो। हमेशा मेरे साथ बने रहने के लिए और अपने आप जैसी रहने के लिए थैंक्यू!
संजय दत्त की इस पोस्ट को अब तक डेढ़ हजार से भी अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और लगभग 70 लोगों ने इसे रीट्वीट भी किया है। कमेंट सेक्शन में संजय दत्त के फैंस बड़ी तादाद में मान्यता दत्त को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। बहुत से फैन्स ने दोनों की जोड़ी को बहुत क्यूट बताया है और उनकी हमेशा सलामती की दुआ कर रहे हैं।
गौरतलब है कि संजय दत्त से मान्यता दत्त की शादी 2008 में हुई थी। वे संजय दत्त की तीसरी पत्नी हैं। इन्होंने चुपचाप गोवा में शादी रचा ली थी। हालांकि, उनकी शादी ने बड़ी चर्चा बटोरी थी
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…