Image Source: NYooz
शाहरुख़ और सलमान बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे कामयाब सितारों में से है। इन दोनों को साथ में एक ही मंच पर होना लोगो को बहुत भाता है, और लोगो की इस इच्छा को पूरा कर सकते है करण जोहर। करण जोहर के शो “कॉफी विद करण” में कई बड़े सितारे मेहमान बन कर आते है और अक्सर कुछ सितारों को विवादों का शिकार होना पड़ता है क्योकि शो का वातावरण बहुत ज्यादा फ्रैंक गपशप का माहौल होता है।
अभी हाल ही में हार्दिक पांड्या को इस शो की वजह से बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। कॉफी विद करण सीजन 6 में हमे कई जोडिया देखने को मिली है जैसे:- दीपिका पादुकोण और आलिआ भट्ट, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार। अभी की रिपोर्ट्स के अनुसार ये खबर है कि इसी उत्साहिता को बनाये रखने के लिए शो के फाइनल एपिसोड में शाहरुख़ और सलमान एक साथ (Shahrukh and Salman Together) आएंगे।
हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार यह भी खबर है कि शो के फाइनल एपिसोड में अकेले सलमान खान ही शो का हिस्सा बनेंगे,पर अभी कहा जा रहा है कि करण जोहर चाहते है कि वह शाहरुख़ और सलमान को साथ में लेकर आये, परन्तु रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख़ खान अभी अपने काम पर ही फोकस करना चाहते है और फिलहाल किसी गॉसिप का हिस्सा नहीं बनना चाहते।
यह भी पढ़े :- स्ट्रीट डांसर 3D – वरुण धवन की आने वाली फिल्म (Street Dancer 3D)
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…