Image SOurce: gadgets.ndtv.com
Shaktimaan Movie: 90 के दशक में इंडियन सुपरहीरो शक्तिमान का क्रेज घर घर में देखा गया था। इस सीरियल ने पश्चिमी सुपरहीरोज की भीड़ में खासकर बच्चों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की थी। अब बहुत जल्द आपको छोटे पर्दे का ये सुपरहीरो बड़े परदे पर नजर आने वाला है। गुरुवार को सोनी पिक्चर्स इंडिया ने भारतीय सुपरहीरो शक्तिमान का टीजर जारी किया है।
इस एक मिनट के टीजर में धरती की एक झलक और फिर एक व्यस्त सड़क दिखाई दे रही है। जिसके बाद एक संदेश दिखता है कि, “जैसे ही अंधकार और बुराई मानवता पर हावी होती है, उसके लौटने का समय आ जाता है।” हालांकि इस फ़िल्म में शक्तिमान का किरदार कौन निभाने वाला है अभी इसका खुलासा नहीं किया गया है। न ही फिल्म के कलाकारों या निर्देशक का नाम बताया गया है।
ट्रे़ड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए लिखा है, 90 के दशक के पॉपुलर टीवी शो ‘शक्तिमान’ के आइकॉनिक किरदार को जल्द ही बड़े पर्दे पर लेकर आया जाएगा। इसके लिए ‘सोनी पिक्चर्स’ ने फिल्म एडेप्टेशन राइट्स ले लिए हैं। इसके लिए मुकेश खन्ना और सोनी पिक्चर्स मिलकर काम कर रहे हैं।
शक्तिमान साल 1997 में दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया था। लेकिन आज तक इस शो की लोकप्रियता बरकरार है। शो एपिसोड के अंत में शक्तिमान बच्चों को कोई न कोई सीख भी दिया करता था। जिस वजह से बच्चों के साथ बड़े भी इसे बहुत पसंद करते थे।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…