Image Source: Hindustantimes.com
Shehnaaz Gill Share Beach Video: सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से शहनाज गिल ने सोशल मीडिया से खुद को दूर कर लिया था। काफी टाइम से वो सिर्फ अपने फोटोशूट या फिर विज्ञापन के पोस्ट ही सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रही थीं। लेकिन अब शहनाज धीरे-धीरे सामान्य जिंदगी की ओर लौटने लगी हैं। हाल ही में शहनाज ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह समंदर किनारे मस्ती करती नजर आ रही हैं।
शहनाज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में शहनाज समंदर किनारे रेत पर बैठीं चिड़ियों के पीछे दौड़ती नजर आ रही हैं। इस दौरान वो काफी खुश नजर आ रही हैं। आखिर में थक कर वो कैमरे के सामने आकर विक्ट्री का साइन दिखाती हैं। शहनाज ने इस वीडियो में ब्लैक कलर का टॉप और जींस पहना हुआ है। खुले बालों में सनग्लासेज लगाए वो काफी खूबसूरत लग रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए शहनाज ने लिखा, ‘काश मैं भी उड़ सकती।‘
शहनाज के चेहरे पर मुस्कान देखने के लिए उनके फैन्स कब से इंतजार कर रहे थे। उनके इस वीडियो पर उनके फैन्स खूब प्यार बरसा रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘आप नई ऊंचाइयों तक उड़ोगे पक्का।‘ दूसरे ने लिखा, ‘तुम उड़ रही हो मेरी क्यूटी। तुम ऊंचाइयों तक उड़ रही हो। मैं देख सकता हूं। लव यू सना।‘ एक यूजर ने कमेंट कर कहा, ‘मेरी मजबूत बच्ची, ऐसे ही हंसती रहो तुम।‘
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…