Shehnaaz Gill’s Fans Trend #KeepShiningShehnaaz: बीग बॉस की एक्स-कंटेस्टेंट शहनाज गिल इन दिनों काफी सुर्खियों में दिखाई दे रही रही हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया जिसमें वह सलमान खान के गले लगाती नजर आई थी। जिसके बाद अच्छे और बूरे दोनों ट्रोल्स रुकते नहीं थम रहे। एक तरह उनकी बॉन्डिंग को देखकर हर किसी के चेहरे पर स्माइल आई तो वहीं दूसरी तरह लोग बोले ‘भूल गई ना सिद्धार्थ को’।
लोगों का कहना है कि शहनाज ने यह सब कुछ नशे में होने की वजह से किया है। साथ ही वायरल हो रहे वीडियो पर यूजर लिखते हैं, ‘जितनी संभाल पाओ उतनी ही पिया करो।‘ यही नहीं दूसरे यूजर ने कॉमेंट किया है, ‘मुझे माफ करें लेकिन मुझे यह सब कुछ सामान्य तो नहीं लग रहा है। शहनाज को इस तरह से कभी भी नहीं देखा। आशा है कि वह ठीक हैं।’ यहां तक की एक शख्स ने तो ये तक लिख डाला, ‘इतनी जल्दी भूल गईं आप सिद्धार्थ शुक्ला को…?’
अगर बूरे ट्रोल्स हैं तो अच्छे ट्रोल्स भी हैं। फैन्स शहनाज को सपोर्ट करते भी नजर आ रहें है। जहां एक फैन ने ट्वीट किया है, ‘सलमान शहनाज को अपनी बहन की तरह मानते हैं और लोग अपनी घटिया सोच के बगैर आगे नहीं बढ़ सकते हैं।’ तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘जो सना से जले वह जरा आगे को चले…।’
बता दें कि 3 मई को ईद के खास अवसर पर सलमान खान की बहन अर्पिता और जीजा आयुष शर्मा ने अपने घर ईद की दावत रखी थी। ब्लैक ट्रेडिशनल आउटफिट में शहनाज बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं। तस्वीरों में शहनाज सलमान खान संग नजर आ रही थे। बीग बॉस 13 के बाद उनकी सलमान से स्ट्रॉन्ग बॉन्डिंग बन गई थी। हालाकिं पार्टी के दौरान शहनाज ने मीडिया के सामने ही सलमान खान को किस किया और उन्हें गले लगाया। गौरतलब है उसके बाद तो उन्हें ट्रेंड में आना ही था।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…