Sonu Sood Bandwala Video: सोनू सूद ने इतने अच्छे-अच्छे काम किए हैं कि उसकी वजह से काफी समय से वे चर्चा में बने हुए हैं। कोरोना वायरस(CoronaVirus) ने जब देश में अपने पांव पसार लिए, तो सोनू सूद ने भी इस दौरान जरूरतमंदों की मदद करने का कोई भी मौका नहीं गंवाया। इस वजह से पूरा देश उनका फैन बन गया है। सोनू सूद(Sonu Sood) ने इसी दौरान अपना एक नया वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है, जिसे उनके फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं।
सोनू सूद(Sonu Sood) को इस वीडियो में बैंड बजाते हुए देखा जा रहा है। साथ में सुरेश और वासु नाम के दो और व्यक्ति इस वीडियो में मौजूद हैं, जिनसे सोनू अपने फैन्स को मिलवा रहे हैं। सोनू सूद को इस वीडियो में यह कहते हुए सुना जा रहा है कि कभी भी यदि आपको शादियां करवानी हैं, तो आप हमारी बैंड को ज्वाइन कीजिए। यह बहुत ही लाजवाब है।
इसके बाद सोनू सूद कहते हैं कि सुरेश और वासु आज हमारे साथ हैं। वासु जी शुरू हो जाओ। इसके बाद दोनों के साथ मिलकर सोनू सूद ढोल बजाना शुरू कर देते हैं।
यह भी पढ़े
सोनू सूद ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए इसके कैप्शन में #Bandwala लिखा है। साथ ही उन्होंने शादियों के लिए तुरंत संपर्क करने के लिए भी लिखा है। सोनू सूद के इस वीडियो पर फैंस तरह-तरह से प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इससे पहले भी सोनू सूद कभी टेलरिंग का काम करते हुए तो कभी डोसा बनाते हुए नजर आ चुके हैं।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…