Sonu Sood Shares Photo Of A Magazine Cover: कोरोना महामारी के दौरान बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद जरूरतमंदों के लिए मसीहा के रूप में सामने आए हैं। सोनू सूद अब तक इतने लोगों की मदद कर चुके हैं कि उनकी लोकप्रियता लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है। बहुत से लोग उनसे प्रेरणा लेकर उनकी ही तरह काम करने लगे हैं तो बहुतों ने अपने काम का क्रेडिट उन्हें दे दिया है। सोनू सूद को अब एक और बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है।
सोनू सूद ने एक बार मशहूर मैगजीन स्टारडस्ट के मैगजीन शूट के लिए अपनी तस्वीर भेजी थी, लेकिन उस वक्त उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था। अब स्टारडस्ट मैगजीन ने सोनू सूद को अपने अप्रैल इश्यू में कवर पेज पर जगह दी है। इस तस्वीर में सोनू सूद पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। मैगजीन ने इसके साथ यह लिखा है कि क्या ‘रियल’ हीरो सोनू सूद ने बाकी ‘रील’ हीरोज को दौड़ में पछाड़ दिया है?
सोनू सूद ने भी अपनी इस तस्वीर को अपने टि्वटर हैंडल से शेयर किया है। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि एक बार जब मैं पंजाब में था, तब मैंने स्टारडस्ट मैगजीन शूट के लिए अपनी तस्वीरें भेजी थी। हालांकि, मेरी तस्वीरें तब रिजेक्ट कर दी गई थीं। अब स्टारडस्ट मैगजीन ने अपने कवर पेज पर मुझे जगह देकर जो प्यार दिया है, उसके लिए स्टारडस्ट का बहुत-बहुत आभार।
सोनू सूद की इस उपलब्धि से उनके फैंस भी बड़े ही उत्साहित हैं। वे इसे लाइक कर रहे हैं और इस पर जमकर प्रतिक्रिया भी व्यक्त कर रहे हैं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…