एक्टर सोनू सूद बहुत जल्द एमटीवी रोडीज को होस्ट करते हुए नजर आएंगे। एक्टर के तौर पर तो उन्हें हर कोई जानता ही था। कोरोना काल में लोगों की बेहिसाब मदद करने की वजह से उन्हें अब घर घर में लोग जानने लगे हैं। ऐसे में उनकी इस नई पारी को लेकर खासकर उनके फैन्स बहुत एक्साइटेड हैं।
एमटीवी रोडीज का नया सीजन साउथ अफ्रीका में शूट होने की खबर है। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए खुद इस बारे में अपने फैन्स को बताया है। सोनू इस वक्त अपने होमटाउन में हैं जो पंजाब के मोगा में है। वहीं के एक लोकल दुकान पर खड़े होकर समोसे खाते हुए उन्होंने ये वीडियो बनाया था।
वीडियो में सोनू ने बताया, ‘मैं रोडीज का नया सीजन होस्ट करने वाला हूं। तो मैं बहुत एक्साइटेड हूं। इस साल देश के सबसे बेस्ट रोडीज होने वाले हैं इस सीजन के अंदर। साउथ अफ्रीका में होने वाला है शो, क्या पता वहां चाट समोसा हो या नहीं ऐसे में इसे खा लेना चाहिए।‘ सोनू सूद ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘रोडीज के साथ मेरे जीवन में एक नया रोमांच शुरू होने वाला है। यह यात्रा अलग तरह की होने वाली है।‘
एक्टर और वीजे रणविजय सिंह पिछले 18 साल से एमटीवी रोडीज को होस्ट कर रहे थे। लेकिन अब उन्होंने इस शो से खुद को अलग कर लिया है। रणविजय के जाने के बाद अब शो के निर्माताओं ने सोनू को शो होस्ट करने का ऑफर दिया था। जिसे उन्होंने एक्सेप्ट भी कर लिया है। रोडीज के अगले सीजन की शूटिंग इसी हफ्ते से शुरू होगी। इसका प्रसारण मार्च 2022 में हो सकता है।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…