Image Source - Instagram
Suhana Khan Viral Photo: बीते दिनों शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की है। इन तस्वीरों में सुहाना(Suhana Khan) बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनकी इन तस्वीरों पर उनके फैंस ने काफी दिलचस्प कमेंट भी किए हैं। आजतक की एक रिपोर्ट के अनुसार सुहाना ने अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
गौरतलब है कि, बीते दिनों सुहाना खान(Suhana Khan) ने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर अपनी जो तस्वीरें शेयर की उनमें उन्होनें मशहूर बैग ब्रांड लुई वितोन के बैग भी अपने साथ रखें हैं। फोटोज देखकर ऐसा लगता है मानो सुहाना इस बैग का प्रचार कर रही हो। सुहाना इन तस्वीरों में पोल्का डॉट ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उन्होनें लुई वितोन का बैग लिए सुहाना ने कैप्शन में लिखा है कि, “अंडरआर्म में मेरा बेबी लुई वितोन।”
यह भी पढ़े
इंस्टाग्राम पर सुहाना खान(Suhana Khan) के आखों चाहने वाले हैं। सुहाना की हर तस्वीर पर उनके फैंस का कमेंट जरूर आता है। लिहाजा उनकी इस तस्वीर पर एक यूज़र ने कमेंट किया है “प्रीटी गर्ल”, इसके साथ ही साथ एक अन्य यूज़र ने लिखा है “बेहद खूबसूरत” बता दें कि, सुहाना ने लुई वितोन के बैग के साथ अपनी तीन तस्वीरें इंस्टा पर शेयर की हैं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…