Suhana Khan Wishes Her Mother Gauri Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की वाइफ और पेशे से इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान आज अपना 51वां जन्मदिन(Gauri Khan Birthday)सेलिब्रेट कर रही हैं। शाहरुख और गौरी की शादी 1991 में हुई थी और उनके तीन बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम हैं।
सोशल मीडिया के जरिये कई सेलिब्रिटीज ने उन्हें उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। इस मौके पर (Gauri Khan Birthday)सुहाना खान ने गौरी और शाहरुख खान की एक रोमांटिक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है, इस फोटो में दोनों ही सितारे रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर कर उन्होंने लिखा है, “हैपी बर्थडे मां.“
फिल्ममेकर फराह खान ने भी इस मौके पर शाहरुख और गौरी की तस्वीर शेयर करते हुए कहा, “एक मां की ताकत का मुकाबला कोई नहीं कर सकता। माता पिता की प्रार्थना में इतनी शक्ति होती है कि वो पहाड़ को भी हिला सकता है और समुद्र को भी अपना रास्ता बदलने पर मजबूर कर सकता है। उस स्ट्रॉन्गेस्ट मां को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं जिसकी ताकत को पिछले कुछ हफ्तों में मैंने पूरी शिद्दत के साथ महसूस किया है। गौरी आज मैं तुम्हें सबसे बेहतरीन बर्थडे विश प्रेजेंट कर रही हूँ। इस मौके पर सुजैन खान ने भी गौरी के साथ अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें विश किया।
गौरी का को जन्मदिन की बधाइयां ऐसे मौके पर मिल रही हैं जब परिवार मुसीबतों से होकर गुजर रहा है। गुरुवार को कोर्ट ने आर्यन खान को ड्रग्स केस में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था। आर्यन खान को एनसीबी ने बीते रवीवार को एक क्रूज पर चल रही रेव पार्टी से गिरफ्तार किया था।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…