Sunny Deol Brings Home A New Car: बॉलीवुड स्टार सनी देओल काफी समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री का हिस्सा रहें हैं। जहां उन्होंने हिंदी सिनेमा के इतिहास में कई हिट फिल्में भी दी हैं। तो वहीं फिलहाल अभी सनी देओल मलयालम क्राइम थ्रिलर ‘जोसेफ’ की हिंदी रीमेक ‘सूर्या’ की शूटिंग में अपने आप को व्यस्त रखा हुआ हैं। सुर्खियों से हमेशा दूर रहने वाले सनी देओल अबकी बार नेटिज़न्स द्वारा ट्रोल किए जा रहे हैं।
पंजाब के गुरदासपुर से सांसद सनी देओल को अपनी नई गाड़ी लेने पर लोगो द्वारा काफी ट्रोल किया जा रहा है। जहां उन पर ‘गुरदासपुर’ को लेकर टिप्पणी की गई और कार के पैसे पर सवाल भी उठाए गए। दरअसल, सनी देओल ने अपनी कार कलेक्शन में बुधवार 18 मई को सफेद रंग की ‘लैंड रोवर डिफेंडर’ कार का शानदार तरीके से स्वागत किया। इस कार की कीमत 80 लाख से शुरू होकर 2 करोड़ से ज्यादा तक जाती है। यह एक 5 सीटर SUV है और अभी बाजार में उपलब्ध सबसे अच्छी SUV में से एक है।
इस नई लैविश गाड़ी का लेटेस्ट वीडियो सनी देओल ने अपनी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘सनी देओल की ब्रांड न्यू कार’।
हालांकि कमेंट बॉक्स पर कोई इस नई गाड़ी की कीमत पूछ रहा है तो कुछ सवाल कर रहें है। एक का कहना है, “गुरदासपुर वालेओ तुहड़ा पैसा एद्र आ गया”। तो दूसरा कहता है, “पैसा कहां से आ रहा है?” तीसरे यूजर ने कमेंट किया, “बीजेपी का माल”। तो चौथे ने कमेंट किया, “बीजेपी दा पेसा खदा गुरदासपुर तो यही लगदा कार आई।”
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…