Sunny Deol Drops A Reunion Pic With ‘Gadar’ Director: इन दिनों सन 2001 में आई फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल बनाने की तैयारी चल रही है। इसी संबंध में इस फिल्म के मुख्य अभिनेता सनी देओल हाल ही में फिल्म के निर्देशक अनिल शर्मा से मिले। इस खास मुलाकात की कुछ प्यारी सी तस्वीरें सनी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर भी शेयर की, जो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही हैं।
सनी ने पोस्ट के जरिए बताया कि वे सालों बाद निर्देशक अनिल शर्मा से मनाली के ‘बारागढ़ रिज़ॉर्ट व स्पा’ में मिले। इसके अलावा एक तस्वीर में सनी शक्तिमान के साथ भी नज़र आए। उन्होने तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, “खूब जमा रंग जब मिले हम तीन यार। इस तरह के रीयूनियन और रचनात्मक सत्र, मुझे हमेशा आने वाली चुनौतियों के लिए उत्साहित करते हैं”।
निर्देशक अनिल शर्मा ने भी अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से तस्वीरें शेयर कर लिखा, “सनी देओल व शक्तिमान के साथ हमेशा हर पल का आनंद लेता हूँ। मनाली के बारागढ़ रिज़ॉर्ट व स्पा में रहना अच्छा लगा”।
बता दें कि फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ सन 2001 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म सन 1947 में हुए भारत-पाकिस्तान बटवारे पर बेस्ड थी। फिल्म में सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल, अमरीश पुरी व लिलेट दुबे मुख्य भूमिकाओं में थे। इस फिल्म ने उस साल कई सारे अवार्ड्स हसाइल किए थे। जल्द ही फिल्म का सीक्वल आने वाला है, जिसमें दिवंगत अभिनेता अमरीश पूरी के अलावा लगभग सभी पुराने कलाकार रिपीट किए जाएंगे।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…