बॉलीवुड

क्यों बरसों तक शाहरुख से खफा रहे सनी देओल, कैसे हुआ अंत, जानिए पूरा किस्सा

Sunny Deol and Shah Rukh Khan Controversy: बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान अपने रोमांटिक अंदाज़ के लिए विश्व प्रसिद्ध हैं। दुनिया भर की लड़कियां उनकी इसी रोमांटिक हीरो की छवि की दीवानी हैं। हालांकि अपने करियर के शुरुआती दिनों में शाहरुख ने ‘अंजाम’, ‘डर’ जैसी कई फिल्मों में निगेटिव किरदार भी निभाए जिन्हें दर्शकों ने बेहद पसंद किया और उनपर जमकर प्यार लुटाया।

सन 1993 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘डर’ में अपने नेगेटिव किरदार को शाहरुख ने इतना बखूबी निभाया कि फिल्म के हीरो पर किसी का ध्यान ही नहीं गया। शाहरुख की वाहवाही के बीच अपनी मेहनत का वजूद खोता देख फिल्म के हीरो सनी देओल बुरी तरह से आहत हुए और उन्होने शाहरुख से दूरी बना ली और फिर कभी बात नहीं की।

क्या है पूरा किस्सा?(Sunny Deol and Shah Rukh Khan Controversy)

फिल्म ‘डर’ जिसमें शाहरुख द्वारा बोला गया एक डायलॉग ‘क-क-क-किरण’ आज तक लोगों की जुबां पर बरकरार है। लोग अक्सर उनके इस फिल्म से जुड़े डायलॉग्स को बोलते नज़र आते हैं। हालांकि इस फिल्म के हीरो अभिनेता ‘सनी देओल’ थे जो एक कमांडो की भूमिका अदा कर रहे थे, वहीं अभिनेत्री जूही चावला फिल्म की हीरोइन ‘किरन’ की भूमिका में थीं। लेकिन सनी देओल के मुताबिक फिल्म में हीरो से ज्यादा तवज्जो विलेन को दी गई। विलेन के किरदार को ज्यादा दमदार व यादगार बनाया गया और इस बात से उन्हें अंजान रखा गया।

सेट पर फूटा सनी का गुस्सा

सनी देओल से जब भी किसी इंटरव्यू में फिल्म ‘डर’ के बारे में सवाल किया गया तो उन्होने यश चोपड़ा और शाहरुख खान के प्रति खुलकर अपनी नाराजगी व्यक्त की। इसके अलावा खबरों की माने तो फिल्म में आखिरी सीन में सनी को शाहरुख के हाथों मरना था, लेकिन सनी का एक ही सवाल था कि भला एक कमांडो सिर्फ एक चाकू लगने से कैसे मर सकता है। फिल्म के निर्माता यश चोपड़ा काफी सख्त माने जाते थे और उनके आगे बोलने की किसी की हिम्मत नहीं होती थी। लेकिन सनी देओल का गुस्सा भी लोगों से चित-परिचित था।

खबरों के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग के दौरान सनी गुस्से से जेब में हाथ डाले खड़े थे, वे यश चोपड़ा से कुछ नहीं बोल पाने के कारण अपना गुस्सा पी रहे थे, लेकिन उनका गु्स्सा इतना था कि उनकी जेब तक फट गई थी। लिहाज़ा फिल्म के आखिरी सीन को बदलकर, शाहरुख के किरदार को सनी द्वारा गोली मार दी गई। बावजूद इसके फिल्म की रिलीज़ के बाद शाहरुख के किरदार को मरने पर भी लोगों की सहानुभूति व बेशुमार प्यार मिला और वहीं सनी इस प्यार से अछूते ही रह गए। इसके बाद सनी शाहरुख से नाराज़ हो गए और उन्होने उनसे कभी बात नहीं की।

कैसे हुआ नाराजगी का अंत?

दोनों के बीच की ये दूरियाँ हाल ही में सनी के बेटे करण देओल के कारण तब कम हुईं, जब करण की पहली फिल्म ‘पल-पल दिल के पास’ की रिलीज़ पर शाहरुख ने उन्हें ट्विटर पर बधाई दी व सनी की भी तारीफ की। इसके बाद सनी ने भी गिले-शिकवे दूर कर शाहरुख को शुक्रिया अदा किया।

शायद किसी ने सच ही कहा है कि गिले-शिकवे भुला कर यदि दोस्ती का हाथ बढ़ा दिया जाए तो पुरानी से पुरानी दुश्मनी या नाराजगी भी भुलाई जा सकती है।

Facebook Comments
Damini Singh

Share
Published by
Damini Singh

Recent Posts

महाभारत काल से जुड़ा हुआ है कुरुक्षेत्र के माँ भद्रकाली पीठ, जानिए इसके इतिहास के बारे में

Famous Shakti Peeth in Haryana: इस समय पूरे देश भर मे चैत्र नवरात्रि के त्यौहार…

4 days ago

अब आसान तरीके के साथ घर में बनाइये टेस्टी स्ट्रॉबेरी क्रश, सेहत के लिए है रामबाण

Strawberry Crush Recipe In Hindi: स्ट्रॉबेरी एक ऐसा फल है जिसे हर एक आयु वर्ग…

4 days ago

सोने के पहले तकिये के नीचे रखिए मोर पंख, चुटकियों में बदल जाएगी आपकी किस्मत

Takiye Ke Niche Mor Pankh Rakhne Ke Fayde: ज्योतिष शास्त्र में जीवन के हर एक…

4 days ago