बहुत से ऐसे सितारे हैं जिन्होंने बॉलीवुड में बतौर बाल कलाकार अपने करियर की शुरुआत की है। उन्हीं में से एक उत्कर्ष शर्मा भी हैं। उत्कर्ष ने अपने करियर की शुरुआत फ़िल्म ग़दर से की थी। फ़िल्म में वो सनी देओल(Sunny Deol) और अमीषा पटेल के बेटे का रोल प्ले करते नजर आए थे। इस फिल्म का बजट 19 करोड़ था वहीं इस फिल्म की कमाई 133 करोड़ रुपये रही थी। फैंस के इसी प्यार को देखते हुए अब यह फिल्म वापस लौट रही है यानी की आपकी सकीना और तारा सिंह एक बार उसी स्टोरी को नए अंदाज में लेकर आ रहे हैं। इसी बीच दोनों का बच्चा चरणजीत यानी कि उत्कर्ष शर्मा(Utkarsh Sharma) भी जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
गदर फिल्म में सनी देओल(Sunny Deol) और अमीषा पटेल के बेटे के किरदार में नजर आने वाले चरणजीत सिंह उर्फ उत्कर्ष शर्मा गदर 2(Gadar 2) के दोबारा शूटिंग शुरू होने के बाद एक बार फिर लाइमलाइट में आ गए हैं। उत्कर्ष की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं। इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उत्कर्ष 6 पैक एब्स में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। ग़दर फ़िल्म में दिखे क्यूट से बच्चे का ये नया अवतार देखकर लोग हैरान रह गए हैं। उनकी तस्वीरों पर लोग जमकर लाइक और कमेंट्स कर रहे हैं।
उत्कर्ष शर्मा ने गदर(Gadar) के अलावा अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, अपने, प्रपोज, स्टिल लाइफ और जीनियस में भी काम किया है। अब गदर 2(Gadar 2) में भी उत्कर्ष शर्मा नजर आएंगे। फिलहाल तो फैंस को अब इस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार है..
यह भी पड़े
धर्मेंद्र ने तस्वीर शेयर कर प्यार भरे अंदाज में बॉबी को दी है ख्याल रखने की नसीहत
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…