Image Source: Twitter/ Sushmita Sen
Sushmita Sen on Aarya season 2: कुछ समय पहले ही सुष्मिता सेन ने आर्या वेबसीरिज के साथ एक्टिंग की दुनिया में अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की थी। जिसमें उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई थी। अब सुष्मिता ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्हें देखकर हर किसी के होश गुम है।
दरअसल सुष्मिता का यह खतरनाक लुक ‘आर्या’ के सीजन 2 से है। सुष्मिता सेन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार की पॉपुलर वेब सीरीज ‘आर्या 2’ का ऐलान कर दिया है। आर्या 2 के फर्स्ट लुक को देख अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि इस बार यह सीरीज पहले से ज्यादा खतरनाक रहने वाली है।
‘आर्या 2’ के फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए सुष्मिता ने लिखा है, ‘फर्स्ट लुक। लौट आई है शेरनी। इस बार पहले से भी ज्यादा खतरनाक. जल्द आ रही है आर्या 2.’ आर्या के पहले सीजन और उसमें सुष्मिता सेन के कैरेक्टर को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस वे सीरीज के डायरेक्टर राम माधवानी ने कहा, ‘पहले सीजन के लिए हमें मिला प्यार व स्नेह बहुत सुखद था, इसलिए हमने दूसरा सीजन बनाने का फैसला लिया।
आर्या को इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स में बेस्ट ड्रामा श्रेणी का नॉमिनेशन मिला था. इसलिए राम माधवानी इसकी कहानी को आगे बढाने के लिए काफी उत्साहित हैं। सीजन 2 में सुष्मिता का किरदार हर कदम पर नई नई चुनौतियों का सामना करता नजर आएगा। इस नए सीजन में वह अपने परिवार को जीवित रखने और दुश्मनों से बदला लेने के बीच संतुलन बनाती नजर आएंगी।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…