कंगना रनौत(Kangana Ranaut) के शो लॉक अप(Lock Up) से पहला कंटेस्टेंट बाहर हो चुका है। लॉक अप में कैद 13 कंटेस्टेंट्स में से स्वामी चक्रपाणि पहले ऐसे कंटेस्टेंट हैं, जिन्हें इस शो से बाहर किया गया है। शो के पहले हफ्ते में नॉमिनेशन राउंड में 5 लोगों, अंजली अरोड़ा, स्वामी चक्रपाणि, सिद्धार्थ शर्मा, मुनव्वर फारूकी और शिवम शर्मा को नॉमिनेट किया गया था। जिसमें से मुनव्वर जनता के सपोर्ट के कारण बच गए थे। वहीं शिवम को बाकी कंटेस्टेंट्स से इम्यूनिटी मिल गई।
बाकी बचे तीन कंटेस्टेंट्स को खुद को बचाने के लिए एक स्पेशल रूम में बुलाकर उनसे उनके सीक्रेट्स रिवील करने को कहा गया। अंजलि अरोड़ा ने सबसे पहले अपने सीक्रेट का खुलासा करते हुए खुद को नॉमिनेशन से बचा लिया। लेकिन इस दौरान स्वामी चक्रपाणि खुद पीछे हट गए और कहा कि उनके करियर में यह शो कुछ खास नहीं कर पाएगा। लेकिन सिद्धार्थ शर्मा को इस शो से काफी कुछ हासिल हो सकता है।इसी वजह से वह इस शो से बाहर जाना चाहते हैं।
शो से बाहर होने के स्वामी चक्रवाणी के फैसले को सुनकर कंगना बुरी तरह भड़क गई। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा कि आप मजबूत कंटेस्टेंट हैं। जिस दिन चार्जशीट पर आपने खुद का नाम लिख दिया था। मैं तभी से आपके लिए कुछ भी नहीं कह रही हूं। लेकिन आप जेल से बाहर जाना चाहते है…खुद को डिजर्विंग नहीं मानते हैं। मुझे नहीं पता कि आप बलिदान देकर साबित क्या करना चाहते हैं। दुनिया ऐसे नहीं चलती है। आप मेरे जेल में गलत उदाहरण पेश कर रहे हैं। मुझे तो लग रहा है कि आपसे प्रेरित होकर अगले हफ्ते सिद्धार्थ ही ना बाहर निकल जाए।’
इसके बाद उन्होंने सिद्धार्थ को भी याद दिलाया कि वह पूरे हफ्ते यह सोचकर गेम खेलेंगे कि उन्हें स्वामी चक्रपाणि के चलते इम्यूनिटी मिली है।
माता-पिता बनने का सफर खुशियों के साथ-साथ कई बड़े फैसलों से भरा होता है। इनमें…
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…