Terry Notary working on Ranbir Kapoor’s Ramayana as action director: रामायण में भगवान श्री राम के जीवन की कहानी को विस्तार से बताया गया है और हम सभी ने धारावाहिक या फिल्मों के माध्यम से रामायण को देखी है। हर बार पर्दे पर उतारने के लिए रामायण की कहानी को अलग ही तरीके से पेश करने की कोशिश की जाती है। अब एक ऐसी ही रामायण को सभी के सामने पर्दे पर लाने की तैयारी कर रहे हैं मशहूर निर्देशक नीतेश तिवारी, जी हाँ वही नितेश तिवारी जो अपने नए अंदाज के लिए पूरे विश्व में मशहूर हैं।
नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित इस फिल्म की मुख्य भूमिका में मशहूर अभिनेता रणवीर कपूर नजर आने वाले हैं और इनके चाहने वाले नए लुक में देखने के लिए बेकरार बैठे हैं। रामायण फिल्म से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है और उसके अनुसार, फिल्म में एक खास सीन को फिल्माने के लिए हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर आ रहे हैं।
रामायण फिल्म से जुड़ी हुई एक बड़ी जानकारी सामने आई थी और उसके अनुसार, इस फिल्म के एक्शन सीक्वेंस और खास मोशन के लिए फिल्म के प्रोड्यूसर ने मशहूर हॉलीवुड स्टंट कॉर्डिनेटर टेरी नोटरी को साइन किया है। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, टेरी नोटरी ने इससे पहले अवतार, अवेंजर्स और द प्लेनेट ऑफ द एप्स जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
कुछ दिनों पहले एक भारतीय सोशल मीडिया एक्टिविस्ट ने अपने अकाउंट से एक वीडियो साझा किया था और उस विडियो में वो टेरी के साथ दिखाई दिए थे। टेरी ने इस वीडियो में बताया था कि, वो यहाँ पर रामायण फिल्म में बतौर स्टंट कॉर्डिनेटर काम करने के लिए आए हैं। अब सभी लोगों को स्टंट कॉर्डिनेटर टेरी नोटरी के द्वारा डिजाइन किए गए स्टंट को देखने का बेसब्री से इंतजार है।
सुपरहिट डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्मों में अभिनेताओं का चुनाव बहुत ही बारीकी से किया जाता है। रामायण में भगवान श्री राम की भूमिका में अभिनेता रणवीर कपूर दिखाई देंगे, इनके साथ साई पल्लवी माता सीता के किरदार को निभाते हुए दिखाई देंगी। वहीं फिल्म में अन्य अभिनेताओं की बात करें तो इस फिल्म में सनी देओल, लारा दत्ता, अरुण गोविल और रकुलपरीत सिंह जैसे बेहतरीन कलाकार अपने अभिनय का परिचय देते हुए दिखाई देंगे।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…