Thalaivi Song Chali Chali: तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायोपिक थलाइवी, जिसमें कंगना रनौत मुख्य भूमिका में हैं और जिसकी रिलीज की घोषणा हाल ही में की गई है, अब उसके पहले गाने ‘चली चली’ को भी रिलीज कर दिया गया है। इस गाने में कंगना रनौत की खूबसूरती देखते ही बन रही है।
हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू भाषाओं में भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दक्षिण की सुपरस्टार अभिनेत्री समांथा अक्कीनेनी ने इसे रिलीज किया है। कंगना रनौत(Kangana Ranaut) ने इसमें जयललिता के किरदार को पूरी तरह से उतारने का प्रयास किया है। इसमें कंगना रनौत की मस्ती देखने लायक है। अपने करियर के शुरुआती दौर में जब जयललिता (J. Jayalalithaa)ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा था, इस गाने में वह दौर मधुर संगीत के जरिए साफ-साफ देखने के लिए मिल रहा है।
इरशाद कामिल ने इस गाने के बोल लिखे हैं और इसे आवाज दिया है सैंधवी ने। जीवी प्रकाश कुमार ने इस गाने को अपने संगीत से सजाया है।
गाने को रिलीज करते हुए सामंथा अक्किनेनी ने इसके बारे में यह लिखा है कि अम्मा ने किस तरह से स्क्रीन पर अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज कराई, यह सभी को मालूम है। सिनेमा से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक की उनकी यात्रा को फिल्म की टीम ने बड़ी ही खूबसूरती से पर्दे पर उतार दिया है। ईश्वर का आशीर्वाद उनके साथ बना रहे।
यह भी पढ़े
फिल्म थलाइवी आगामी 23 अप्रैल को दुनियाभर में हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में रिलीज होने जा रही है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…