Image Source: Disney+Hotstar/ Youtube
The Big Bull Title Track Out: अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan) की आने वाली फिल्म द बिग बुल के ट्रेलर(The Big Bull Trailer) के बाद अब इसका टाइटल ट्रैक भी रिलीज हो गया है। जी हां इसके निर्माताओं की तरफ से फिल्म के रैप सॉन्ग को इंटरनेट पर लॉन्च कर दिया गया है। इसे यूट्यूब सेंसेशन कैरी मिनाती ने गाया है। इस गाने में यह दिखाया गया है कि हर्षद मेहता किस तरीके से आगे बढ़ते हुए स्टॉक मार्केट का राजा बन जाता है।
अपने टि्वटर अकाउंट के जरिए इस गाने को शेयर करते हुए अभिषेक बच्चन ने लिखा है, “द बिग बुल का टाइटल ट्रैक…(The Big Bull Title Track Out) आफत मचाई थी इसने मार्केट में, हर एक नोट की बोली इसकी जुबानी है! नाम याद रख लो। वन एंड ओनली द बिग बुल।
यह भी पढ़े
इस वीडियो में यह देखने के लिए मिल रहा है कि अभिषेक बच्चन, जिनका नाम इस फिल्म में हेमंत है, वह किस तरीके से स्टॉक मार्केट के गेम में सबसे शीर्ष पर पहुंच जाता है और किस तरीके से उसे द बिग बुल का टाइटल मिलता है।
टाइटल सॉन्ग से पहले भी इस फिल्म का एक गाना रिलीज किया जा चुका था, जो कि एक रोमांटिक गाना था। इस गाने का नाम था इश्क नमाजी, जिसमें कि हेमंत और उसकी पत्नी की लव स्टोरी देखने के लिए मिली थी।
फिल्म के टाइटल सॉन्ग की रिलीज के ठीक एक दिन पहले अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम हैंडल पर यह लिखा था कि तो तैयार हैं आप लोग। फिल्म 8 अप्रैल को ओटीटी(OTT) प्लेटफॉर्म डिजनी प्लस हॉटस्टार(Disney+ Hotstar) पर रिलीज होगी।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…