Image Source: Tumblr/KanganaRanaut
Tiku Weds Sheru: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत सोशल मीडिया में खासा एक्टिव नजर आती हैं। कंगना रनौत ने अब अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक ऐसी जानकारी साझा की है, जो न केवल कंगना के फैंस को, बल्कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फैंस को भी उत्साहित करने वाली है। वह इसलिए कि कंगना रनौत के प्रोडक्शन हाउस के तहत बनने वाली फिल्म टीकू वेड्स शेरू(Tiku Weds Sheru) में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भी एंट्री हो गई है।
कंगना रनौत ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए यह जानकारी देते हुए बताया है कि आपका टीम में स्वागत है सर। साथ ही उन्होंने यह भी लिखा है कि हमारी टीम टीकू वेड्स शेरू(Tiku Weds Sheru) में पीढ़ी के सबसे अच्छे अभिनेता शामिल हो गए हैं। हमें शेर मिल गया है। आपको पाकर हमें अपार गर्व का अनुभव हो रहा है।
दरअसल कंगना रनौत(Kangana Ranaut) के प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स(Manikarnika Films) ने अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी है। कंगना रनौत प्रोड्यूसर के रूप में अब यहां भी काम करने जा रही हैं। यह फिल्म टीकू वेड्स शेरू इसी के लिए बनाई जा रही है। कंगना रनौत के इस पोस्ट पर फैन्स भी उत्साहित होकर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
यह भी पढ़े
कंगना रनौत(Kangana Ranaut) के फैंस को उनकी फिल्म ‘थलाईवी'(Thalaivi) का बेसब्री से इंतजार है। वहीं नवाजुद्दीन सिद्दीकी(Nawazuddin Siddiqui की फिल्म ‘बोले चूड़ियां’ का भी फैंस इंतजार कर रहे हैं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…