Image Source: Indianexpress.com
Toofaan Movie Review: राकेश ओम प्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी फिल्म तूफान(Toofaan) रिलीज हो गई है। जिस तरह से वर्ष 2013 में आई इसी निर्देशक की फिल्म भाग मिल्खा भाग काफी लंबी थी, उनकी यह फिल्म तूफान भी कम लंबी नहीं है। फिल्म 2 घंटे 40 मिनट की है और फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है, जिसे देखकर आप आगे की कहानी की कल्पना न कर सकें।
दिग्गज अभिनेता फरहान अख्तर(Farhan Akhtar) ने इस फिल्म को देखने लायक बना दिया है। उनकी एक्टिंग कमाल की है। उन्होंने फिल्म में अज्जू नामक एक लड़के की भूमिका निभाई है, जो कि एक गैंगस्टर है। सभी लोग उसका सम्मान तो करते हैं, लेकिन उसके डर की वजह से। अब वह अपनी जिंदगी में वास्तव में सम्मान हासिल करना चाहता है। इसके लिए वह एक बॉक्सर बनना चाहता है।
अज्जू किस तरीके से एक बॉक्सर के रूप में अपना कॅरियर बनाने के लिए संघर्ष करता है, यह इस फिल्म में आपको देखने के लिए मिलेगा। फिल्म में मृणाल ठाकुर(Mrunal Thakur) ने अनन्या की भूमिका निभाई है, जो कि अज्जू की साथी की भूमिका में हैं। वहीं, परेश रावल(Paresh Rawal) ने नाना प्रभु की भूमिका निभाई है, जो कि कोच के रूप में फिल्म में अज्जू को ट्रेनिंग दे रहे हैं।
फिल्म तूफान, जो कि अमेजॉन प्राइम पर चल पड़ी है, इसमें लव जिहाद का एंगल डालकर विवाद को जन्म जरूर दिया गया है, लेकिन फिल्म को देखकर आपको यह समझ में आ जाएगा कि स्पोर्ट्स आधारित इस फिल्म में इसकी कहीं से भी जरूरत नहीं थी। वैसे तो फिल्म में कुछ भी खास नहीं है, लेकिन फरहान अख्तर की वजह से आप इस फिल्म को जरूर देख सकते हैं। बाकी कलाकारों का भी अभिनय सराहनीय है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…