Urfi Javed Latest Video From Goa Gone Viral: सोशल मीडिया की दुनिया में कुछ भी कि ओटीटी स्टार उर्फी जावेद (Urfi Javed) जिनकी सोशल एक्टिविटी ज्यादा होती है और लोग उन्हें अटेंशन देते हैं. फिर उनकी अनोखी दिखने वाली कोई ड्रेस हो या फिर सभी को हैरान करने वाला उनका कोई वीडियो. उर्फी इन दिनों दोस्तों के साथ गोवा में मस्ती करने पहुंची हैं और वहां से एक वीडियो शेयर की हैं जिसमें वे खूब एन्जॉय कर रही हैं लेकिन उनके फॉलोवर्स ने उनकी जमकर चुटकी ली.
उर्फी जावेद ने वीडियो शेयर करत हुए लिखा है, ‘सबसे पहले मैं उन 3 मिलियन लोगों को थैंक्स कहती हूं जिन्होंने मुझे फॉलो किया है. आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने यहां मुझे फॉलो करके इस परिवार को बढ़ाया है. आपके इस प्यार के कारण ही मैं यहां तक पहुंची हूं.‘ इस वीडियो में उनके जितने भी दोस्त नजर आ रहे हैं उन सभी को उर्फी ने टैग किया है और सभी खूब एन्जॉय करते दिख रहे हैं.
उर्फी को दोस्तों ने गोद में उठाया है और फुलऑन मस्ती कर रहे हैं. यहां पर आपको बता दें कि उर्फी के इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. किसी ने कहा कितना नशा किया है तो किसी ने कहा दोस्तों के साथ ही बात ही कुछ और होती है. उर्फी के इस पोस्ट के कमेंट्स बॉक्स में कुछ लोगों ने उर्फी की तारीफ की है तो कई लोगों ने उनकी आलोचना की है. जो भी है सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद काफी पॉपुलर स्टार हैं.
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…