Vicky Katrina Wedding Guest List: 9 दिसम्बर को कटरीना कैफ और विकी कौशल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी राजस्थान में होने जा रही है इसके लिए है ये कपल मुम्बई से चौथ का बरवाड़ा के लिए रवाना हो गए। दोनों की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज आज से शुरू हो रही हैं।
राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में होने जा रही कटरीना कैफ और विकी कौशल की वेडिंग गेस्ट लिस्ट में सबसे ऊपर बॉलीवुड की दो दिग्गज हस्तियां करण जौहर और फराह खान का नाम शामिल है। इस शादी में सिर्फ 120 लोगों के शामिल होने की खबरें हैं, जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री से सिर्फ 9 लोगों का नाम ही गेस्ट लिस्ट में मौजूद है। जिसमें फराह खान, करण जौहर, नित्या मेहरा, अंगद बेदी, नेहा धूपिया, शारवरी वाघ (सनी कौशल की गर्लफ्रेंड), कबीर खान, मिनी माथुर, अंगिरा धर, डॉक्टर ज्वेल गमाडिया ( कटरीना के होलिस्टिक डॉक्टर), यासमीन कराचीवाला ( कटरीना की ट्रेनर), और अमित ठाकुर का नाम शामिल है।
कटरीना की वेडिंग गेस्ट लिस्ट में सलमान खान और अक्षय कुमार दोनों का ही नाम नहीं है, ये देखकर हर किसी को हैरानी हो रही है। जबकि सलमान कटरीना के सबसे करीबी दोस्त हैं। दोनों ने साथ में कई फिल्में भी की हैं। कटरीना सलमान की फैमिली के भी काफी क्लोज हैं। वहीं अक्षय कुमार के साथ भी कटरीना की खास दोस्ती है। फिर भी कटरीना की वेडिंग गेस्ट लिस्ट में इन दोनों का नाम शामिल नहीं होना लोगों को हैरान कर रहा है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…