Vicky Kaushal With Bear Grylls: अजय देवगन, अनिल कपूर, अक्षय कुमार को इनटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स के एपिसोड पर फैन्स की मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया के बाद, एक्टर विक्की कौशल भी बेयर ग्रिल्स(Bear Grylls) के साथ नजर आने वाले हैं। अभिनेता विक्की कौशल ने इसका पोस्टर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, डिस्कवरी प्लस का यह एपिसोड 12 नवम्बर को रिलीज होगा। इस पोस्टर में बेयर ग्रिल्स के साथ विक्की कौशल धांसू लुक में नजर आ रहें हैं।
विक्की कौशल(Vicky Kaushal) द्वारा इसका पोस्टर रिलीज करने के बाद फैंस उनकी शादी को लेकर जमकर मजाक उड़ा रहें हैं, वहीँ इस कतार में कुछ फैंस ऐसे भी हैं जो बेयर ग्रिल्स(Bear Grylls) के बॉलीवुड प्रेम के बारे में बात करते नजर आ रहें हैं।
फैंस विक्की कौशल के इस आगामी शो को लेकर काफी उत्साहित हैं, एक फैन ने उनकी शादी को लेकर मजाकिया कमेंट करते हुए लिखा- “काफी डिफरेंट तरीका है बैचलर पार्टी मनाने का।” एक अन्य यूजर्स ने लिखा- “शादी के पहले सारे एडवेंचर कर लो।”
एक फैन ने सीधे बेयर ग्रिल्स(Bear Grylls) से सवाल दागते हुए बोला-‘आप हमारी बॉलिवुड ऐक्ट्रेसेस को अपने एडवेंचर ट्रिप पर अब तक क्यों नहीं ले गए? यकीन मानिए, ये ऐक्ट्रेसेस उनसे कहीं कम नहीं। इसके बाद कुछ फैंस ने तो बेयर ग्रिल्स(Bear Grylls) का मजाक बनाते हुए लिखा- लगता है ये जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करेगा, ये बेयर भैया को कोई बॉलीवुड मूवी दे दो यार।
मैन वर्सेज वाइल्ड में अक्सर आपको जानी-मानी हस्तियां ही नजर आती होंगी, मैन वर्सेज वाइल्ड में बेयर ग्रिल्स(Bear Grylls) के साथ भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नजर आ चुके हैं, इसके साथ ही बॉलीवुड के कई सितारें भी नजर आये हैं, जिसने अक्षय कुमार, अनिल कपूर और हाल में ही अभिनेता अजय देवगन नजर आये थे।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…