Vicky Kaushal and Katrina Kaif are together Harshvardhan Kapoor: बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और विकी कौशल के बारे में काफी समय से ऐसी अफवाहें उड़ रही हैं कि कई वर्षों से दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, मगर दोनों ने ही अब तक अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साध रखी है। हालांकि, अब अभिनेता हर्षवर्धन कपूर ने इनके रिश्ते की पुष्टि कर दी है।
हर्षवर्धन कपूर से जब यह सवाल किया गया कि बॉलीवुड में दोनों के रिश्ते को लेकर फैली अफवाह क्या सही है, तो इस पर उन्होंने यह जवाब दिया कि विकी और कैटरीना एक साथ हैं। यह सच है। इसके बारे में बताने से मुझे परेशानी होगी या नहीं, यह मुझे नहीं मालूम। मुझे लगता है कि इसे लेकर दोनों बेहद खुले हुए हैं।
विकी और कैटरीना ने इन अफवाहों को लेकर अब तक कुछ नहीं कहा है। बीते अप्रैल में विकी कौशल कोविड पॉजिटिव हो गए थे। इसके अगले ही दिन सोशल मीडिया में कैटरीना कैफ ने भी जांच कराने की बात की थी। विकी ने सोशल मीडिया में लिखा था कि काफी सावधानी बरतने के बावजूद दुर्भाग्य से नमैंए कोविड पॉजिटिव हो गया हूं। सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए डॉक्टरों द्वारा बताई गई दवाईयां भी ले रहा हूं। साथ ही मैं होम क्वारन्टीन हूं। मेरे संपर्क में आए लोग तुरंत जांच करवा लें। अपना ध्यान रखें और सुरक्षित रहें।
वर्कफ्रंट की बात करें तो विकी कौशल सरदार उधम सिंह, द इम्मोरटल अश्वत्थामा, सैम बहादुर, द ग्रेट इंडियन फैमिली और मिस्टर लेले की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्मों में सूर्यवंशी, टाइगर 3 और फोन भूत शामिल हैं।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…