Image Source: Hindustantimes
Vikrant Massey Net Worth In Hindi: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मिर्ज़ापुर वेब सीरीज का एक अलग ही भौकाल है, इस सीरीज के हर एक किरदार को दर्शकों के द्वारा खूब सराहा गया है। इसी वेब सीरीज में मुख्य भूमिका निभाने वाले टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता विक्रांत मेसी ने बब्लू पंडित का आइकॉनिक किरदार निभाया था। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बब्लू पंडित के नाम से मशहूर विक्रांत मेसी का नाम अमीर सितारों में लिया जाता है। वेब सीरीज के अलावा विक्रांत फिल्मों और विज्ञापनों के जरिए भी अच्छी कमाई करते हैं। आज के इस लेख में हम आपको विक्रांत मेसी की कुल नेटवर्थ के बारे में विस्तार से बताएँगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विक्रांत मेसी मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में अपने आलिशान मकान में रहते हैं, इस घर में सुख सुविधा के लिए सभी चीज़ें मौजूद हैं। मुंबई स्थित विक्रांत के इस घर की कीमत करोड़ों में है।
विक्रांत मेसी के पास करीब 60.40 लाख रूपये की वॉल्वो एस90 और मारुती सुजुकी डिजायर जैसी कारें हैं वहीं करीब 10 लाख रूपये की डुकाती मोन्सटर जैसी लग्जरी बाइक भी मौजूद है।
विक्रांत मेसी इन दिनों एक फिल्म में काम करने के लिए करीब 50 से 70 लाख रूपये चार्ज करते हैं, वहीं एक विज्ञापन के लिए भी 5 से 10 लाख रूपये का चार्ज करते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मौजूदा समय में विक्रांत मेसी की कुल नेटवर्थ करीब 20 से 25 करोड़ रूपये है।
तो यह थी विक्रांत मेसी की कुल जमा पूंजी(Vikrant Massey Net Worth In Hindi) की जानकारी।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…