मनोरंजन

Box Office Report: 2019 में रिकॉर्ड कायम कर चुकी हैं ये फिल्में, अब इन फिल्मों की है बारी

Box Office Report 2019: बॉलीवुड जगत में साल 2019 बहुत ही अच्छा रहा। इस साल बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक कई हिट फिल्में आई, जिन्हें ना सिर्फ दर्शकों ने पसंद किया बल्कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों ने काफी अच्छी कमाई भी की। साल 2019 में दर्शकों को हर तरह की फिल्म देखने को मिली।

इस साल की फिल्मों की लिस्ट में दर्शकों को रोमांस भी देखने को मिला, एक्शन और कॉमेडी का तड़का भी खूब लगा। कुल मिलाकर इस बार दर्शक हर तरह की फिल्मों का मजा उठा पाए हैं। बात करें कमाई की तो साल 2019 में एक खास बात यह थी कि इस बार बॉलीवुड की फिल्मों ने ना सिर्फ भारत बल्कि देश के बाहर भी बेहतरीन कमाई की है। वहीं इस बार हॉलीवुड फिल्मों ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया। तो चलिए आपको बताते हैं कि किस फिल्म ने कितनी कमाई की।

अंग्रेजी फिल्में

बता दें कि सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों ने ही नहीं इस साल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है, बल्कि हॉलीवुड फिल्मों ने भी इस साल बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है। बता दें फिल्मों की ये कमाई बीते साल की तुलना में काफी ज्यादा है और जिस तरह से बॉलीवुड में लोग हॉलीवुड फिल्मों को तवज्जो दे रहे हैं, उससे साफ है कि आने वाले साल यानि की 2020 में कमाई के मामले में ये आंकड़े छोटे पड़ जाएंगे।

Forbes
फिल्म कमाई
एवेंजर्स- एंडगेम 373.22 करोड़
द लॉयन किंग 158.71 करोड़
स्पाइडरमैन- फार फ्रॉम होम 86.11 करोड़
कैप्टन मार्वल 84.36 करोड़
फास्ट एंड फ्यूरियस- हॉब्स एंड शॉ 78.85 करोड़
अलादीन 55.73 करोड़
जोकर 55.40 करोड़
एनाबेल कम्स होम 30.8 करोड़
गॉडजिला 2- किंग ऑफ द मॉन्सटर 25.30 करोड़
शजेम 21.10 करोड़

 

बॉलीवुड फिल्मों की ग्लोबली कमाई

जिस तरह लोगों को खाने में अलग-अलग फ्लेवर पसंद होते हैं, उसी तरह से फिल्मों में भी लोगों की पसंद अलग-अलग होती है। किसी को एक्शन फिल्में पसंद होती हैं तो किसी को रोमांटिक और किसी को कॉमेडी। साल 2019 में दर्शकों को हर तरह की फिल्म देखने को मिली है। ना सिर्फ भारत में बल्कि देश के बाहर ग्लोबली स्तर पर भी इन फिल्मों को खासा पसंद किया गया है। तो चलिए बताते हैं आपको उन फिल्मों के बारे में जिन्होंने ग्लोबली 200 करोड़ रुपये से अधिक कमाई की।

Indiatoday
फिल्म कमाई
वॉर 472.89 करोड़
कबीर सिंह 379.02 करोड़
उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक 342.06 करोड़
भारत 325.58 करोड़
मिशन मंगल 290.02 करोड़
गली ब्वॉय 238.16 करोड़
हाउसफुल 4 238.02 करोड़
टोटल धमाल 228.27 करोड़
छिछोरे 212.67 करोड़
सुपर 30 208.93 करोड़

 

100 करोड़ कमाने वाली फिल्में

साल 2019 में बहुत सी ऐसी फिल्में हुई हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली फिल्मों में अक्षय कुमार, सलमान खान, अजय देवगन, प्रभास, ऋतिक रोशन और आयुष्मान खुराना जैसे सितारों की फिल्में शामिल हैं। तो चलिए डालते हैं एक नजर कौन सी फिल्मों ने कमाए हैं 100 करोड़।

Headlinesoftoday
फिल्म कमाई
हाउसफुल 4 167.21 करोड़
केसरी 154. 41 करोड़
टोटल धमाल 145.23 करोड़
छिछोरे 153.09 करोड़
सुपर 30 146.94 करोड़
साहो 142.95 करोड़
ड्रीम गर्ल 142. 26 करोड़
गली ब्वॉय 140.25 करोड़
दे दे प्यार दे 103.64 करोड़

 

फिल्मों ने कमाए 200 से 300 करोड़ रूपए

साल 2019 में बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में भी रही हैं, जिन्होंने भारत में ही 200 से 300 करोड़ रूपए की कमाई की है। ग्लोबली तौर पर हटा दिया जाए तो इन फिल्मों ने भारत में ही 200 से 300 करोड़ के क्लब में एंट्री मारी है।

Financialpost
फिल्म कमाई
वॉर 316.91 करोड़
कबीर सिंह 278.24 करोड़
उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक 245.36 करोड़
भारत 211.07 करोड़
मिशन मंगल 202.98 करोड़

 

ग्लोबली सबसे अधिक कमाई करने वाली दस फिल्में

वहीं इस साल बॉलीवुड फिल्मों ने ग्लोबली तौर पर भी काफी अच्छी कमाई की है। ग्लोबली तौर पर फिल्मों की कमाई वाकई काफी काबिल-ए-तारीफ है। चलिए आपको बताते हैं साल 2019 की वो फिल्में जिन्होंने ग्लोबली तौर पर बेहतरीन कमाई की है।

Fobes
फिल्म कमाई
दंगल 1968.03 करोड़
बजरंगी भाईजान 918.18 करोड़
सीक्रेट सुपरस्टार 875.78 करोड़
पीके 769.89 करोड़
सुल्तान 614.49 करोड़
संजू 568.85 करोड़
पद्मावात 571.98 करोड़
टाइगर जिंदा है 564.2 करोड़
धूम 3 556.74 करोड़
वॉर 472.89 करोड़

 

बता दें कि साल 2019 में तो बॉलीवुड फिल्मों ने कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। लेकिन अभी भी इस साल यानि कि 2019 को खत्म होने में कुछ महीनों का वक्त है, लेकिन इस दौरान भी बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में आने वाली हैं जो नए रिकॉर्ड कायम कर सकती हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं साल 2019 के आखिर तक आने वाली वो फिल्में जो नए रिकॉर्ड बना सकती हैं।

फिल्म रिलीज डेट
मरजावां 15 नवंबर 2019
पागलपंती 22 नवंबर 2019
कमांडो 3 29 नवंबर 2019
पानीपत 06 दिसंबर 2019
पति पत्नी और वो 06 दिसंबर 2019
मर्दानी 2 13 दिसंबर 2019
दबंग 3 20 दिसंबर 2019
गुड न्यूज 27 दिसंबर 2019

 

Facebook Comments
Shikha Yadav

Share
Published by
Shikha Yadav

Recent Posts

शिशु की त्वचा की देखभाल कैसे करें? 7 आसान Baby Skincare Tips

नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…

2 weeks ago

रोते हुए बच्चे को शांत कैसे करें? 10 आसान और असरदार घरेलू तरीके

एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…

2 months ago

नवजात शिशु की पहले 30 दिनों की देखभाल कैसे करें? (A Complete Guide for New Parents)

घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…

2 months ago

हिसार की छात्रा के बायोइन्फॉर्मेटिक्स शोध से दर्दनाक मस्तिष्क की चोट का अल्जाइमर से संबंध उजागर हुआ

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…

6 months ago

मध्य प्रदेश टूरिज़्म 2025: एक प्रगति की कहानी — ‘Heart of Incredible India’

मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…

7 months ago

IRCTC अकाउंट को आधार से ऐसे करें लिंक, वरना तत्काल टिकट बुकिंग पर लग सकता है ताला!

अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…

7 months ago