Broken But Beautiful 3 Teaser: अल्ट बालाजी की तरफ से अपनी आने वाली वेब सीरीज ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 के टीजर को जारी कर दिया गया है, जिसमें कि अगस्त्य की भूमिका में सिद्धार्थ शुक्ला और रूमी की भूमिका में सोनिया राठी नजर आने वाली हैं। ब्रोकन बट ब्यूटीफुल के इससे पहले के दोनों पार्ट की लोकप्रियता की वजह से इससे भी फैन्स को बड़ी उम्मीदें हैं।
अल्ट बालाजी(ALTBalaji) ने ट्विटर पर एक ट्वीट के जरिए इसके टीजर को जारी किया है। इसके कैप्शन में लिखा गया है कि जुनून कभी भी समाप्त नहीं होता। यह परिवर्तित हो जाता है। रूमी और अगस्त्य की कहानी इसी तरह की है। कभी-कभी आप जैसा चाहते हैं, हो सकता है कि वह वैसा नहीं हो जैसा आपको चाहिए।
यह भी पढ़े
प्यार, जुनून, दिल का टूटना और लव ट्रायंगल ये सारी चीजें टीजर में देखने के लिए मिल रही हैं। ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 की कहानी बिल्कुल नई है और इसमें कलाकार भी एकदम अलग हैं। अगस्त्य और रूमी की टूट चुकी प्रेम कहानी इसमें देखने के लिए मिल रही है। इनके रिश्ते में कैसे उतार-चढ़ाव आते हैं और इनका जुनून किस तरह से खत्म न होकर बदल जाता है, यह इसमें देखने के लिए मिल रहा है।
टीजर में यह भी सुनने के लिए मिलता है कि ऐसा क्या टूटा जिसके टुकड़े भी न मिले। आगामी 29 मई को अल्ट बालाजी पर यह सीरीज रिलीज होने जा रही है। विशेषकर सिद्धार्थ शुक्ला(Sidharth Shukla) की वजह से यह सीरीज बड़ी चर्चा बटोर रही है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…