Celebrities Earning Through Instagram: जब भी कोई आदमी आम होता है तो चाहे वो कितना हाथ पैर मार लें लेकिन उन्हें कमाई का जरिया आसानी से नहीं मिल पाता है लेकिन अगर आप खास आदमी बनते जा रहे हैं तो आपकी सोर्स ऑफ इनकम भी बढ़ती जाती है। फिर वो दुनिया का कोई इंसान हो बस वो एक बार पब्लिक की नजर में आ जाएं फिर उनकी कमाई हर तरफ से होने लगती है। फिर अगर वे सोशल मीडिया Instagram Post भी करें तो भी उन्हें पैसा मिलता ही है। यहां हम बात दुनिया के कुछ ऐसे ही सेलिब्रिटीज की करने जा रहे हैं जो सोशल मीडिया से लाखों-करोड़ों कमाते हैं।
सोशल मीडिया का दौर चल रहा है और ऐसे में सेलिब्रिटी फैंस के लिए अपनी हर पहली तस्वीरें शेयर करते हैं फिर वो इंस्टग्राम हो, फेसबुक हो, ट्विटर हो या फिर कोई और सोशल प्लेटफॉर्म हो। सेलिब्रिटीज के जितने ज्यादा फॉलोवर्स उतने ही ज्यादा पैसे मिलते हैं उन्हें इन सोशल साइट्स से। अगर आप सेलिब्रिटी हैं तो आपकी जेब में भी पैसे ही पैसे हैं। फोटो अपलोड करते उन्हें जितने ज्यादा लाइक्स, कमेंट्स और शेयर मिलता है वे उतना ही ज्यादा पैसा कमाते हैं। क्या आप जानते हैं इन सितारों की अपनी पोस्ट से कमाई क्या है ?
हॉलीवुड मॉडल और एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा कमाई है और इंस्टा पर 141 मिलियन फॉलोवर्स हैं और एक पोस्ट से इन्हें 8.73 करोड़ रुपये मिल जाते हैं। इनका इंस्टा हैंडल @kyliejenner से होता है।
मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की लोकप्रियता पूरी दुनिया में है और इसके जलवा उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर दिखता है। इंस्टा पर इनके 176 मिलियन फॉलोवर्स हैं और एक पोस्ट से इन्हें 6.73 करोड़ रुपये मिल जाते हैं। इनका इंस्टा हैंडल @cristiano से होता है।
हॉलीवुड मॉडल और एक्ट्रेस किम कार्दशियम की फैन फॉलोविंग भी कम नहीं है। इंस्टा पर इनके 144 मिलियन फॉलोवर्स हैं और एक पोस्ट से इन्हें 6.28 करोड़ रुपये मिल जाते हैं। इनका इंस्टा हैंडल @kimkardashian से होता है।
अमेरिकन सिंगर सेलेना गोम्ज कभी जस्टिन बीबर को डेट करती थीं और इस वजह से ये ज्यादा फेमस हुई थीं। इंस्टा पर इनके 153 मिलियन फॉलोवर्स हैं और एक पोस्ट से इन्हें 6.12 करोड़ रुपये मिल जाते हैं। इनका इंस्टा हैंडल @selenagomez से होता है।
कभी रेसलिंग करने वाले रॉक एक्टर ड्वेन जॉनसन की फैन फॉलोविंग दुनियाभर में है। इनके इंस्टा पर 150 मिलियन फॉलोवर्स हैं और इन्हें एक पोस्ट के 6.09 करोड़ रुपये मिलते हैं। इनका इंस्टा हैंडल @therock है।
अमेरिका के मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर ने बहुत कम उम्र से गाना शरु कर दिया था और आज इन्हें दुनियाभर में पसंद किया जाता है। इंस्टा पर इनके 115 मिलियन फॉलोवर्स है और इससे उन्हें प्रति पोस्ट 4.98 करोड़ रुपये मिलते हैं। इनका इंस्टा हैंडल @justinbieber है।
मशहूर फुटबॉल के इंस्टाग्राम पर 123 मिलयन फॉलोवर्स हैं औऱ ये एक पोस्ट से 4.98 करोड़ रुपये कमा लेते हैं। इनका इंस्टाग्राम हैंडल @neymarjr है।
फुटबॉल के दमदार और मशहूर प्लेयर लियोनल मैसी की फैन फॉलोविंग दुनियाभर में है। इनके इंस्टाग्राम पर 1.26 मिलियन फॉलोविंग है और इन्हें प्रति पोस्ट 4.47 करोड़ रुपये मिलते हैं। इनका इंस्टाग्राम हैंडल @leomessi से होता है।
अमेरिकन मॉडल और एक्ट्रेस कैंडल जेनर के इंस्टाग्राम पर 114 मिलियन फैंस फॉलोविंग है। इन्हें प्रति पोस्ट 4.22 करोड़ रुपये मलिते हैं और इनका इंस्टाग्राम हैंडस @kendalljenner से होता है।
बॉलीवुड से हॉलीवुड का सफर तय करने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के दुनियाभर में फैंस हैं। मगर इंस्टाग्राम पर उनके 43.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं और उन्हें प्रति पोस्ट के करीब 1.87 करोड़ रुपये मिलते हैं। इनका इंस्टाग्राम हैंडल @priyankachopra से होता है।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…