Image Source: AajTak.com
Dance+6 Neeraj Chopra Proposes Shakti Mohan: टोक्यो ओलिंपिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा Dance+ 6 के उपकमिंग एपिसोड में दस्तक देंगे। जब से देश के इस स्टार खिलाडी ने ओलिंपिक में गोल्ड जीता है, तबसे इस खिलाडी के फैंस फॉलोवर भी तेजी से बढे है। नीरज देश में लड़कियों के लिए नेशनल क्रश बन गए है।
नीरज चोपड़ा का Dance+ 6 के मंच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नीरज शो की जज शक्ति मोहन को प्रोपोज़ करते दिखाई दे रहे है। नीरज ने एक अनोखे अंदाज में शक्ति को प्रपोज किया, जो सबका दिल मोह रहा है।
दरअसल शक्ति शो के होस्ट राघव जुयाल को जलने के लिए नीरज से कहती है कि एक बार आप मुझे प्रपोज करके दिखा दो। इसके बाद फिर क्या था, नीरज ने देसी अंदाज में शक्ति को प्रपोज कर दिया। वीडियो में नीरज शक्ति को प्रपोज करते हुए कहते है, की सबसे जरूरी मेरी लाइफ में जैवलिन है… बाकि मैं न ज्यादा अच्छा खाना बनाना जनता हूँ और न ही ज्यादा टाइम दे सकता हूँ।
नीरज की इस बात पर शो के होस्ट राघव जुयाल तंज कसते हुए कहते है, भाई इस बार आपने गलत जगह जैवलिन फेका है। इस वायरल वीडियो में सभी ने एक ग्रुप एक्ट भी किया है। आने वाले अपकमिंग एपिसोड ने राघव अपने चुटकुलों से सबको हंसाते हुए भी नजर आने वाले है।
फ़िलहाल ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के बाद से नीरज की एक्टिंग को लेकर काफी चर्चा है। कुछ समय पहले वह कौन बनेगा करोड़पति ने नजर आये थे, इसके अलावा वह एक विज्ञापन में भी नजर आये थे। बहराल Dance+ 6 डिज्नी हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…