Dharmendra Deol Promoting Yoga Shares Video: धर्मेंद्र अपने जमाने के मशहूर बॉलीवुड अभिनेता रहे हैं। उनकी बहुत-सी फिल्मों में उनका एक्शन देखने लायक रहा है। उन्होंने जो 60 के दशक में फिल्में की थीं, उस दौरान एक्शन हीरो के तौर पर उनकी पहचान बन गई थी। धर्मेंद्र आज बुजुर्ग हो चुके हैं और उनकी उम्र भी 85 साल की हो गई है, लेकिन अब भी उन्हें देखकर यह नहीं कहा जा सकता कि वे एक एक्शन हीरो नहीं हैं। अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए वे इसका सबूत देते रहते हैं।
ट्विटर पर धर्मेंद्र ने अपना एक वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर किया है, जो कि देखने लायक है। यह वीडियो इस बात का सबूत है कि धर्मेंद्र कितने फिट हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि स्विमिंग पूल में वे आराम से स्विमिंग कर रहे हैं। साथ में उन्हें एरोबिक एक्सरसाइज भी करते हुए देखा जा रहा है। इस वीडियो को देखकर उनके फैंस भी बड़े उत्साहित हो गए हैं और उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
इस वीडियो के साथ धर्मेंद्र ने एक कैप्शन भी दिया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि दोस्तों, भगवान की दुआ से वाटर एरोबिक्स योग और हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करनी मैंने शुरू कर दी है। निरंतर आगे बढ़ते रहने के लिए सेहत से बड़ा वरदान कोई नहीं है। आप भी खुश रहें, मजबूत रहें और स्वस्थ भी रहें।
सोशल मीडिया में धर्मेंद्र के इस फिटनेस वाले वीडियो को देख कर उनके फैंस उन पर बहुत प्यार बरसा रहे हैं। गौरतलब है कि अभी बीते दिनों ही धर्मेंद्र ने अपने दोस्त और मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार की अच्छी सेहत के लिए दुआ भी मांगी थी और सभी से उनके लिए प्रार्थना करने के लिए भी कहा था।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…