Dharmendra Meena Kumari Love Affair In Hindi: साठ के दशक में अपनी अदाकारी और खूबसूरती से दिल जीतने वाली मीना कुमारी को उनके चाहने वाले आज भी याद करते हैं। ट्रेजडी क्वीन के नाम से फेमस मीना कुमारी का असली नाम महजबीन था, फिल्मों में आने के बाद वह मीना कुमारी बन गईं। आपको बता दे कि पैसों की तंगी के चलते मीना कुमारी के पिता ने अपनी तीनों बेटियों को चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नौकरी पर रख लिया। उस जमाने के सुपरस्टार अशोक कुमार ने जब पहली बार मीना कुमारी को देखा तो उनकी खूबसूरती के कायल हो गए थे। मीना को देखते ही उन्होंने कहा कि ये लड़की एक दिन बहुत बड़ी एक्ट्रेस बनेगी। आगे चलकर ऐसा ही हुआ भी। अशोक कुमार और मीना कुमारी ने कई फिल्मों में बतौर हीरो-हीरोइन काम किया।
मीना कुमारी को अपने जीवन में कई बार प्यार हुआ। मीना निर्माता, निर्देशक और लेखक कमाल अमरोही के प्यार में इस कदर फंस गई थीं कि वह अपने हिटलर जैसे अब्बा हुजूर को नजरअंदाज करने से नाराज हो गईं, लेकिन बाद में मीना कुमारी की शादी ज्यादा दिन नहीं चल सकी। कहा जाता है कि वह कुछ समय के लिए गुलज़ार के बहुत करीब रहीं, लेकिन धर्मेंद्र का समर्थन पाकर उन्हें राहत मिली।
धर्मेंद्र और मीना कुमारी ने साल 1965 में फिल्म ‘पूर्णिमा’ में साथ काम किया था। मीना कुमारी धर्मेंद्र की सादगी और खुशमिजाज व्यक्तित्व से प्रभावित थीं। मीना उन दिनों बुरे दौर से गुजर रही थीं। फिल्म ‘साहेब, बीवी और गुलाम’ के बाद उन्हें शराब पीने की भी लत लग गई थी। उनका कोई दोस्त नहीं था जो उनके दर्द को समझ सके। शूटिंग के बाद मीना कुमारी और धर्मेंद्र एक साथ मेकअप रूम में रहते थे। वह जब भी उनसे मिलने आते थे, उनकी आंखों में आंसू भर आते थे।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…