Dharmendra Remembers His Younger Brother Ajit Deol: बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले अभिनेता धर्मेंद्र भले ही फिल्मी दुनिया से दूरी बनाए हुए हों, लेकिन सोशल मीडिया पर वे काफी एक्टिव रहते हैं। वे अक्सर अपने नए-पुराने फोटोज और वीडियोज अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। हाल ही में भी धर्मेंद्र ने कुछ ऐसा ही किया। उन्होंने अपने अधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर अपने छोटे भाई व बॉलीवुड अभिनेता अजीत देओल को याद करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है।
धर्मेंद्र ने ‘रेशम की डोर’ फिल्म का एक सीन पोस्ट किया, जिसमें वे अपने भाई अजीत देओल के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ धर्मेंद्र ने लिखा, “मेरे छोटे भाई अजीत के साथ एक सीन। मुझे उसकी हमेशा याद आती है। इस सीन में मुझे उसके साथ ऐसा करना बिल्कुल अच्छा नहीं लगा। आप सभी अपनों को मेरा प्यार। खुश रहें, स्वस्थ रहें”। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि गंभीर बीमारी के चलते अभिनेता अजीत देओल का निधन 23 अक्तूबर, 2015 को हुआ था।
बात करें धर्मेंद्र कि तो जल्द ही वे अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के साथ मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आने वाले हैं। गत मंगलवार को ही वे एपिसोड शूट कर चुके हैं। इस बात की जानकारी खुद कपिल शर्मा व कॉमेडियन सुदेश लहरी ने अपने इंस्टा एकाउंट पर धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा के साथ कई तस्वीरें शेयर कर दी।
बात करें करियर की तो हाल ही में खबर आई है कि धर्मेंद्र इन दिनों करण जोहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा वे फिल्म ‘अपने 2’ में अपने दोनों बेटों व पोते के साथ नजर आएंगे।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…