Filhaal 2- Mohabbat Song: आखिरकर फैंस का इंतजार खत्म हुआ और अक्षय कुमार और नूपुर सनन का गाना ‘फिलहाल 2’ आज यानि 6 जुलाई को रिलीज कर दिया गया। इस गाने के रिलीज होने का इंतजार फैंस काफी लंबे समय से कर रहे थे। 30 जून को रिलीज हुए इसके टीजर ने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी थी।
बात करें गाने की, तो गाना सुनने में काफी खूबसूरत है और खिलाड़ी कुमार व नूपुर सनन ने इसमें काफी अच्छा अभिनय किया है। गाने का अंत काफी दर्दनाक है जिसे देखकर अक्षय फैंस को निश्चित तौर पर धक्का लगेगा।
टीजर पोस्ट करते हुए अक्षय ने लिखा, “फिलहाल से मोहब्बत करने का समय करीब आ रहा है। फिलहाल 2- मोहब्बत(Filhaal 2- Mohabbat Song) सॉन्ग 6 जुलाई को रिलीज होगा, तब तक टीजर एंजॉय करें”।
टीजर में अक्षय कुमार नूपुर सनन की शादी में आँखों में आँसू लिए बारातियों के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। पीछे से गाने की केवल एक लाइन सुनाई देती है, जिसके बोल हैं, “एक बात बताओ तुम”। इतने इमोशनल टीजर के बाद अब फैंस बेसब्री से पूरे गाने के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।
इस गाने में अक्षय, नुपूर के साथ पंजाबी सिंगर एमी विर्क भी हैं। बी प्राक ने इस गाने का अपनी खूबसूरत आवाज से सजाने के साथ म्यूजिक भी दिया है। जानी ने गाने के बोल लिखने के साथ ही कम्पोज भी किया है।
बता दें कि फिलहाल गाने से अभिनेत्री कृति सनन की बहन नूपुर सनन ने डेब्यू किया था और यह गाना सुपरहिट हुआ था।
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…
Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…