Govinda Krushna Abhishek Relationship: कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक और एक्टर गोविंदा के बीच जुबानी जंग लगातार चलती रहती है. खासकर कृष्णा की पत्नी कश्मीरा गोविंदा की पत्नी सुनीता एक दूसरे को ट्रोल करने को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू में कृष्णा अभिषेक ने मामा संग दूरियां जल्द से जल्द होने की इच्छा जाहिर की है. दोनों के बीच की खटपट साल 2016 से ही जारी है.
अपने एक इंटरव्यू में कृष्णा अभिषेक ने बताया कि मामा गोविंदा संग पैदा हुईं दूरियां कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है और न ही लोगों के लिए कॉमेडी स्टंट है. जो चीजें हैं, वह असली हैं. मुझे आखिर ऐसी पब्लिसिटी की क्यों जरूर होगी? कृष्णा कहते हैं मामा गोविंदा मेरे से भी ज्यादा बड़े स्टार हैं. हम दोनों ही अपनी लाइफ में कोई कॉन्ट्रोवर्सी नहीं चाहते हैं. लेकिन कई बार चीजें हमारे हाथ से बाहर चली जाती हैं. मैं मानता हूं कि उनके कुछ स्टेटमेंट्स को सुनकर मुझे गुस्सा आया था और दुख भी हुआ था. मैंने उनका जवाब दिया और वह न्यूज बन गई. तभी से हमारे रिलेशनशिप में और दूरियां आने लगीं. मगर मैं उनके बेटे जैसा हूं. कुछ चीजों को लेकर हमारे बीच नाराजगी हो सकती है मगर हम एक परिवार हैं.
हाल ही में जब गोविंदा को उनके एक गाने को लेकर ट्रोल किया गया तब कृष्णा ने उन्हें सपोर्ट किया था. उन्होंने कहा लोग चाहे मामा को कितना भी ट्रोल कर लें, मगर वह अभी भी बेस्ट हैं. गोविंदा के अंदर आज भी एक आग है और वह शानदार चीजें कर सकते हैं. वह हमेशा से मेरे हीरो और इंस्पिरेशन रहे हैं और हमेशा रहेंगे.
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…