Himachal Day Kangana Shares Beautiful Video: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ट्विटर पर बहुत ही एक्टिव नजर आती हैं। सोशल मीडिया के जरिए कंगना रनौत ने हिमाचल डे मनाया है। उन्होंने एक बहुत ही सुंदर वीडियो अपने ट्विटर एकाउंट से पोस्ट किया है। इस वीडियो के साथ उन्होंने एक संदेश भी लिखा है।
कंगना रनौत(Kangana Ranaut) ने लिखा है कि सभी को हिमाचल दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। यहां की घाटियों में मेरा जन्म हुआ। यहां की सुंदरता और यहां की शांति को मैंने हमेशा महसूस किया है। तितलियों के पीछे मैं दौड़ी हूं। फूलों को मैंने निहारा है। बारिश की आवाज सुनी है। ओस के बादल देखे हैं। बर्फबारी का आनंद लिया है। इन सभी चीजों ने मेरे अंदर के कलाकार को उभारा है। इस स्वर्ग के प्रति मैं आभारी हूं।
गौरतलब है कि कंगना रनौत(Kangana Ranaut) का जन्म हिमाचल प्रदेश(Himachal Pradesh) के मनाली में ही हुआ था। वे हमेशा वहां के दृश्य शेयर करती रहती हैं। कंगना रनौत का मनाली में एक बहुत ही खूबसूरत घर भी है। इसके इंटीरियर बड़े ही लग्जरियस हैं। यहां से बर्फ से लदे पहाड़ों का खूबसूरत दृश्य देखने के लिए मिलता है। लॉकडाउन(Lockdown) के वक्त कंगना हिमाचल स्थित अपने घर भी फैमिली के साथ समय बिताने के लिए चली गई थीं।
यह भी पढ़े
हिमाचल डे(Himachal Day) के मौके पर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर(Anupam Kher) ने भी अपने फैंस के लिए एक वीडियो रिकॉर्ड किया और इसमें उन्होंने बताया कि शिमला को वे बहुत मिस करते हैं। उन्होंने बताया कि शिमला में वे लंबे समय तक रहे थे और हिमाचल के कई लोकप्रिय जगहों पर भी वे जा चुके हैं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…