हॉलीवुड

ये हैं 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी।

Top 10 Highest Grossing Hollywood Movies: मनोरंजन के साधनो में फिल्मो का आज भी बहुत महत्व है क्योकि फिल्मो को बनाने में बहुत पैसे, मेहनत और समय लगता है। एक अच्छी फिल्म के पीछे कई लोगो का परिश्रम होता है। फिल्मो के माध्यम से ही लोगो को अन्य लोगो की कहानियाँ, भाषा, संस्कृति और ज्ञान को समझने का मौका मिलता है। एक बहुत अच्छी फिल्म को दुनिया भर में सभी लोगो तक पहुंचने का प्रयास किया जाता है इसके लिए फिल्मो को अलग-अलग भाषा में अनुवाद किया जाता है, जिस कारण ऐसी फिल्मे बहुत दुनिया भर में बहुत कमाई करती है। हम आपको 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड मूवी सूचि बताएँगे।

1. अवतार (Avatar) – ($2,923,706,026)

(Top 10 Highest Grossing Hollywood Movies)

Image Source: Amar Ujala

अवतार अब तक के हॉलीवुड इतिहास की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है। इस फिल्म को मशहूर डायरेक्टर जेम्स कैमरन ने साल 2009 में बनाया था। इस फिल्म में एक काल्पनिक स्पेस की कहानी है और इसमें एक फौजी दूसरी दुनिया की प्रिंसेस के साथ प्यार कर बैठता है। यह फिल्म दुनिया की पहली 3D फिल्म है।

2. एवेंजर्स – एंडगेम (Avengers: Endgame)

($2,797,501,328) 

Image Source: Marvel

साल 2019 में रिलीज हुई एवेंजर्स – एंडगेम सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों (Highest Grossing Hollywood Movies) की सूची में दूसरे पायदान पर है। इस फिल्म को मशहूर निर्देशक जोई रूसो और एंथनी रूसो ने मिलकर डायरेक्ट किया था। कुछ समय के लिए यह फिल्म सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी थी लेकिन जब चीन में अवतार को रिलीज किया गया था तो यह ताज एवेंजर्स – एंडगेम से छिन गया था।

3. अवतार: वे ऑफ वाटर(Avatar: The Way of Water)

($2,320,250,281)

Image Source: Hindustan

यह फिल्म एक पैंडोरा की कहानी है जो अपने परिवार और समाज के लिए सबकुछ दांव में लगा देता है। इस फिल्म को भी प्रसिद्ध निर्देशक जेम्स कैमरन ने डायरेक्ट किया है और इसे बनाने में अरबों रुपए खर्च हुए हैं। यह फिल्म अवतार सीरीज की दूसरी फिल्म है और कहा जा रहा है कि अभी 3 फिल्में और आना बाकी है। अवतार: वे ऑफ वाटर कमाई के मामले में तीसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है।

4. टाइटेनिक (Titanic)

($2,257,844,554)

Image Source: This is Galway

टाइटेनिक को भी जेम्स कैमरन ने डायरेक्ट किया है और इसमें इसमें जैक और रोज़ की प्रेम कहानी को दर्शाया गया है। ये दोनों लोग टाइटैनिक नाम के जहाज पर सफर के लिए जाते हैं और इसी सफर के दरमियान दोनों लोगों की मुलाकात हो जाती है। टाइटेनिक फिल्म अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर करीब 4 महीनों के लिए हिट रही, इसके साथ ही वीएचएस/डीवीडी (VHS/DVD) पर रिलीज होने वाली यह पहली फिल्म थी।

5.  स्टार वार्स: द फाॅर्स अवेकेंस (Star Wars: The Force Awakens)

($2,054,708,260)

Image Source: StarWars

हॉलीवुड के सुप्रसिद्ध डायरेक्टर जे. जे. आब्रमस ने स्टार वार्स: द फाॅर्स अवेकेंस को बनाने के वक्त ही यह घोषणा कर दी थी कि, अब वो अंतरिक्ष से जुड़े हुए किसी भी प्रकार के प्रोजेक्ट में काम नहीं करेंगे। इस फिल्म ने रिलीज के वक्त कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए थे और इसे कई बड़े अवॉर्ड भी दिए गए थे। स्टार वार्स: द फाॅर्स अवेकेंस सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में पाचवें पायदान पर काबिज है।

6. एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर (Avengers: Infinity War)

($2,003,241,872)

Image Source: Pixels Merch

मार्वल स्टूडियोज के बैनर तले बनी एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर, एवेंजर्स सीरीज का तीसरा भाग है। इस मूवी में एक्शन सीन की भरमार है और यह फिल्म सबसे अधिक कमाई करने के मामले में 6वें पायदान पर काबिज है। एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर को मशहूर डायरेक्टर जॉस व्हेडोन ने डायरेक्ट किया है।

7. स्पाइडर मैन – नो वे होम (Spider-Man: No Way Home)

($1,921,847,111)

Image Source: Collider

मशहूर निर्देशक जॉन वॉट द्वारा निर्देशित और एरिक समर्स व क्रिस मैकेना द्वारा लिखित स्पाइडर मैन – नो वे होम कमाई के मामले में 7वें पायदान पर काबिज है। इस फिल्म में एक्शन सीन की भरमार है हालांकि कुछ एक जगहों पर रोमांटिक सीन भी है।

8. जुरैसिक वर्ल्ड (Jurassic World)

($1,671,537,444)

Image Source: Prime Video

निर्देशक कोलिन ट्रेवोर्रोव द्वारा निर्देशित इस फिल्म में डायनासोर के बारे में दिखाया गया है। इस फिल्म के विजुअल्स की खूब तारीफ की गई थी और इसे कई बड़े अवॉर्ड भी दिए गए थे। बच्चों के बीच में इस फिल्म की दीवानगी नेक्स्ट लेवल की है। कोलिन ट्रेवोर्रोव की यह फिल्म कमाई के मामले में आठवें पायदान पर है।

9. द लॉयन किंग (The Lion King)

($1,656,943,394)

Image Source: J.A.D MOVIE BIO YT

जॉन फेवरू द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द लॉयन किंग’ कमाई के मामले में 9 वें नंबर पर काबिज है। इस फिल्म के हिन्दी वर्जन में किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान ने अपनी आवाज दी है। इस फिल्म में जंगल के राजा शेर की कहानी को दिखाया गया है।

10. मार्वल्स द एवेंजर्स

($1,518,815,515)

मशहूर निर्देशक जॉस व्हेडोन के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म एवेंजर्स का पहला भाग थी। इस फिल्म को मार्वल स्टूडियोज के बैनर तले तैयार किया गया था। जॉस व्हेडोन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने कमाई के मामले में रिलीज के वक्त कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। यह फिल्म कमाई के मामले में दसवें पायदान पर काबिज है।

नोट- फिल्मों के कमाई के आकड़ों को विकिपीडिया से लिया गया है।

यह भी पढ़े: ड्वेन जॉनसन ‘द रॉक’ के बारे में 5 रहस्मयी बातें।

Facebook Comments
Kapil Chanderwal

Share
Published by
Kapil Chanderwal

Recent Posts

हिमाचल प्रदेश की वो झील जहां अंधेरे में आती हैं परियां, जानें क्या है इस फेमस लेक का राज़

Facts About Chandratal Lake In Hindi: भारत में हज़ारों की संख्या में घूमने की जगहें…

1 week ago

घर में ही शुगर लेवल को ऐसे करें मैनेज, डॉक्टर के चक्कर काटने की नहीं पड़ेगी ज़रूरत

Blood Sugar Control Kaise Kare: आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में कई बीमारियों को समाज…

2 weeks ago

इन बीमारियों का रामबाण इलाज है गोंद कतीरा, जानें इस्तेमाल करने का सही तरीका

Gond Katira Khane Ke Fayde: आयुर्वेद विज्ञान से भी हज़ारों साल पुराना है। प्राचीन ग्रंथों…

3 weeks ago

दिलजीत दोसांझ को फैन के साथ किया गया फ्रॉड, सिंगर के इस कदम ने जीता सबका दिल

Diljit Dosanjh Concert Scam: भारतीय गायक दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वे…

3 weeks ago

आखिर क्या है वायु कोण दोष? जानिए ये कैसे होता है और इसके प्रभाव क्या हैं?

Vayu Kon Dosha Kya Hota Hai: पौराणिक मान्यताओं व ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ऐसा माना…

4 weeks ago