Top 10 Highest Grossing Hollywood Movies: मनोरंजन के साधनो में फिल्मो का आज भी बहुत महत्व है क्योकि फिल्मो को बनाने में बहुत पैसे, मेहनत और समय लगता है। एक अच्छी फिल्म के पीछे कई लोगो का परिश्रम होता है। फिल्मो के माध्यम से ही लोगो को अन्य लोगो की कहानियाँ, भाषा, संस्कृति और ज्ञान को समझने का मौका मिलता है। एक बहुत अच्छी फिल्म को दुनिया भर में सभी लोगो तक पहुंचने का प्रयास किया जाता है इसके लिए फिल्मो को अलग-अलग भाषा में अनुवाद किया जाता है, जिस कारण ऐसी फिल्मे बहुत दुनिया भर में बहुत कमाई करती है। हम आपको 10 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हॉलीवुड मूवी सूचि बताएँगे।
अवतार अब तक के हॉलीवुड इतिहास की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है। इस फिल्म को मशहूर डायरेक्टर जेम्स कैमरन ने साल 2009 में बनाया था। इस फिल्म में एक काल्पनिक स्पेस की कहानी है और इसमें एक फौजी दूसरी दुनिया की प्रिंसेस के साथ प्यार कर बैठता है। यह फिल्म दुनिया की पहली 3D फिल्म है।
साल 2019 में रिलीज हुई एवेंजर्स – एंडगेम सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों (Highest Grossing Hollywood Movies) की सूची में दूसरे पायदान पर है। इस फिल्म को मशहूर निर्देशक जोई रूसो और एंथनी रूसो ने मिलकर डायरेक्ट किया था। कुछ समय के लिए यह फिल्म सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनी थी लेकिन जब चीन में अवतार को रिलीज किया गया था तो यह ताज एवेंजर्स – एंडगेम से छिन गया था।
यह फिल्म एक पैंडोरा की कहानी है जो अपने परिवार और समाज के लिए सबकुछ दांव में लगा देता है। इस फिल्म को भी प्रसिद्ध निर्देशक जेम्स कैमरन ने डायरेक्ट किया है और इसे बनाने में अरबों रुपए खर्च हुए हैं। यह फिल्म अवतार सीरीज की दूसरी फिल्म है और कहा जा रहा है कि अभी 3 फिल्में और आना बाकी है। अवतार: वे ऑफ वाटर कमाई के मामले में तीसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है।
टाइटेनिक को भी जेम्स कैमरन ने डायरेक्ट किया है और इसमें इसमें जैक और रोज़ की प्रेम कहानी को दर्शाया गया है। ये दोनों लोग टाइटैनिक नाम के जहाज पर सफर के लिए जाते हैं और इसी सफर के दरमियान दोनों लोगों की मुलाकात हो जाती है। टाइटेनिक फिल्म अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर करीब 4 महीनों के लिए हिट रही, इसके साथ ही वीएचएस/डीवीडी (VHS/DVD) पर रिलीज होने वाली यह पहली फिल्म थी।
हॉलीवुड के सुप्रसिद्ध डायरेक्टर जे. जे. आब्रमस ने स्टार वार्स: द फाॅर्स अवेकेंस को बनाने के वक्त ही यह घोषणा कर दी थी कि, अब वो अंतरिक्ष से जुड़े हुए किसी भी प्रकार के प्रोजेक्ट में काम नहीं करेंगे। इस फिल्म ने रिलीज के वक्त कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए थे और इसे कई बड़े अवॉर्ड भी दिए गए थे। स्टार वार्स: द फाॅर्स अवेकेंस सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों की सूची में पाचवें पायदान पर काबिज है।
मार्वल स्टूडियोज के बैनर तले बनी एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर, एवेंजर्स सीरीज का तीसरा भाग है। इस मूवी में एक्शन सीन की भरमार है और यह फिल्म सबसे अधिक कमाई करने के मामले में 6वें पायदान पर काबिज है। एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर को मशहूर डायरेक्टर जॉस व्हेडोन ने डायरेक्ट किया है।
मशहूर निर्देशक जॉन वॉट द्वारा निर्देशित और एरिक समर्स व क्रिस मैकेना द्वारा लिखित स्पाइडर मैन – नो वे होम कमाई के मामले में 7वें पायदान पर काबिज है। इस फिल्म में एक्शन सीन की भरमार है हालांकि कुछ एक जगहों पर रोमांटिक सीन भी है।
निर्देशक कोलिन ट्रेवोर्रोव द्वारा निर्देशित इस फिल्म में डायनासोर के बारे में दिखाया गया है। इस फिल्म के विजुअल्स की खूब तारीफ की गई थी और इसे कई बड़े अवॉर्ड भी दिए गए थे। बच्चों के बीच में इस फिल्म की दीवानगी नेक्स्ट लेवल की है। कोलिन ट्रेवोर्रोव की यह फिल्म कमाई के मामले में आठवें पायदान पर है।
जॉन फेवरू द्वारा निर्देशित फिल्म ‘द लॉयन किंग’ कमाई के मामले में 9 वें नंबर पर काबिज है। इस फिल्म के हिन्दी वर्जन में किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान ने अपनी आवाज दी है। इस फिल्म में जंगल के राजा शेर की कहानी को दिखाया गया है।
मशहूर निर्देशक जॉस व्हेडोन के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म एवेंजर्स का पहला भाग थी। इस फिल्म को मार्वल स्टूडियोज के बैनर तले तैयार किया गया था। जॉस व्हेडोन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने कमाई के मामले में रिलीज के वक्त कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए थे। यह फिल्म कमाई के मामले में दसवें पायदान पर काबिज है।
नोट- फिल्मों के कमाई के आकड़ों को विकिपीडिया से लिया गया है।
यह भी पढ़े: ड्वेन जॉनसन ‘द रॉक’ के बारे में 5 रहस्मयी बातें।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…