Kangana Ranaut Do Not Like Her Fair Complexion: आए दिन अपने ट्वीट्स से तहलका मचाने वाली कंगना ने अब रंगभेद पर भी काफी कुछ कह डाला।
बॉलीवुड को आड़े हाथ लेने वाली कंगना रनौत अपने तीखे कटाक्ष के लिए जानी जाती हैं। आए दिन वे कुछ ऐसा बोल जाती है कि एक नई कंट्रोवर्सी खड़ी हो जाती है। ऐसा ही कुछ उन्होने ई-टाइम्स को दिए अपने इंटरव्यू में कहा था, जो सीधा-सीधा बॉलीवुड पर कटाक्ष था।
ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा, “मैंने अपनी खुद की जगह बनाने की कोशिश की और काफी संघर्ष किया। मुझे जो काम दिया जा रहा था, अगर मैं वही करती रहती तो शायद यहां तक ना पहुँच पाती। उनके लिए सुंदर होने का मतलब गोरा होना है। मैं बहुत गोरी थी और 3-4 साल तक यहां आराम से टिक सकती थी, जो कि कोई भी गोरा इंसान कर सकता है। उन्हें बस यही चाहिए। लेकिन मुझे यह सब रास नहीं आया। गोरा रंग मेरी सबसे कम पसंदीदा चीजों में से है।(Kangana Ranaut Do Not Like Her Fair Complexion) एक व्यक्ति के तौर पर मुझमें बहुत कुछ था जिसकी किसी को परवाह नहीं थी ना ही कुछ लेना-देना था। अब मैं जैसी बनकर सामने आई हूं, इसे देखकर वे काफी हैरान होंगे”।
इससे पहले कंगना ने सन 2013 में कहा था, “बचपन से ही मुझे फेयरनेस का कॉन्सेप्ट समझ नहीं आया। एक सिलेब्रिटी के तौर पर, मैं युवाओं के सामने क्या उदाहरण रख रही हूं? मेरी बहन रंगोली सावंली होकर भी खूबसूरत है। इसलिए यदि मैं गोरेपन के कैंपेन का हिस्सा बनूं तो यह उसकी इंसल्ट होगी। ना मैं अपनी बहन के साथ ऐसा कर सकती हूँ और ना पूरे राष्ट्र के साथ”।
यह भी पढ़े
बता दें कि सन 2006 में फिल्म ‘गैंगस्टर’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली कंगना कई बार रंगभेद पर अपना मत रख चुकी हैं। यहां तक कि वे फेयरनेस ब्रैंड को एंडोर्स करने से भी मना कर चुकी हैं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…