Kangana Ranaut Gives a Glimpse Of Raksha Bandhan: रक्षाबंधन भाई-बहनों के लिए सबसे खास दिन होता है। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत, जो कि इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म तेजस की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं, उन्होंने भी अपने इस खास दिन को तेजस के सेट पर अपने भाई अक्षित के साथ सेलिब्रेट किया है। कंगना रनौत ने रक्षाबंधन के सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं।
भाई रक्षित को राखी बांधते हुए शेयर की गई इन तस्वीरों के साथ कंगना ने एक बहुत ही प्यारा नोट भी लिखा है। उन्होंने इसमें लिखा है कि तेजस शूट के दौरान रक्षाबंधन का सेलिब्रेशन। आप भले ही सबसे ताकतवर नारी बन जाएं, लेकिन आप अपने भाई को हमेशा आपकी रक्षा करने के लिए, आपके साथ खड़े होने के लिए और आपका साथ देने के लिए प्यार करती हैं।
कंगना ने यह भी लिखा है कि भले ही आपके पास सब कुछ हो, मगर फिर भी आप अपने भैया और भाभी के कठिन परिश्रम से कमाए गए पैसों से राखी का तोहफा चाहते हैं, तो इसका यह मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि आप कम फेमिनिस्ट हो गई हैं… रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
गौरतलब है कि कंगना रनौत ने हाल ही में अपनी अगली फिल्म धाकड़ की शूटिंग पूरी की है। उन्होंने सोशल मीडिया में इसकी कई तस्वीरें डालकर अपनी टीम का शुक्रिया भी अदा किया था। धाकड़ एक स्पाई थ्रिलर मूवी है, जिसमें कंगना एजेंट अग्नि नामक एक ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगी।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…