Image Source: Kangana Instagram
Kangana Ranaut on Dhaakad’s box office failure: अपने बेबाक अंदाज से जानी जाने वाली कंगना रनौत अपनी फिल्म ‘धाकड़’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। जहां एक ओर फिल्म ‘धाकड़’ बॉक्स ऑफिस पर पीटती नजर आ रही है, तो वहीं कंगना को अभी भी इससे कहीं ना कहीं उम्मीद है। भले ही कंगना की ये फिल्म फ्लोप हो गई हो, लेकिन अभी भी उनके पास कई मौके है। वो ‘तेजस’ में पायलट की भूमिका में नजर आएंगी। उनके पास ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स’ भी है।
‘धाकड़’ फ्लॉप होने के बाद कंगना का सोशल मीडिया पर फैन्स द्वारा काफी मजाक उड़ाया जा रहा है। जिसपर कंगना ने खुद के बचाव में यह जताने की कोशिश की है कि ‘धाकड़’ की असफलता के कई और कारण भी थे। गौरतलब है कि कंगना ने फिल्म में एजेंट अवनी का रोल निभाया है। फिल्म में उनके साथ दिव्या दत्ता और अर्जुन रामपाल भी नजर आए हैं।
कंगना ने अपनी स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया जिसका टाइटल था‘भारत की बॉक्स ऑफिस की क्वीन’। उन्होंने लिखा, ‘2019 में मैंने मणिकर्णिका दी 160 करोड़ का सुपरहिट, 2020 कोविड का साल था। 2021 में मैंने अपने करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘थलाइवी’ दी जो ओटीटी पर रिलीज हुई और काफी सफल रही।’
कंगना ने आगे रियलिटी शो ‘लॉकअप’ का उदाहरण देते हुए लिखा, ‘मैंने बहुत सारी निगेटिविटी झेली लेकिन 2022 ब्लॉकबस्टर ‘लॉक अप’ की होस्टिंग का था। और अभी साल खत्म नहीं हुआ है, इससे बहुत सारी उम्मीदें हैं।’
कंगना की अपकमिंग फिल्मों पर नजर डालें तो जल्द ही भारतीय वायुसेना पर आधारित फिल्म ‘तेजस’ में नदर आएंगी। जिसमें उन्होंने भारतीय वायुसेना की फाइटर पायलट का किरदार निभाया है। इसी के साथ कंगना अपनी अगली फिल्म ‘इमर्जेंसी’ की शूटिंग व्यस्त हैं। इसके अलावा वह फिल्म ‘तेजस’, ‘द लीजेंड ऑफ दिद्दा’, ‘मणिकर्णिका रिटर्न्स’, ‘टीकू वेड्स शेरू’ और ‘सीता’ में दिखेंगी।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…