कंगना रनौत(Kangana Ranaut) कब किसकी तारीफ कर देंगी और कब उसी पर अपनी भड़ास निकाल लेंगी ये कोई नही बता सकता। कुछ दिन पहले उन्होंने आलिया भट्ट(Alia Bhatt) की फिल्म गंगूबाई(Gangubai Kathiawadi) की तारीफ करते हुए खुशी जताई थी कि इस फ़िल्म के साथ थिएटर्स में रौनक आ गई है। लेकिन अब एक बार फिर से कंगना के सुर बदले हुए से नजर आ रहे हैं।
कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी(Gangubai Kathiawadi) की सक्सेस पर लिखे गए एक ब्लाइंड आर्टिकल को शेयर किया है। इस आर्टिकल के मुताबिक फ़िल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को डबल करके दिखाया जा रहा है। मीडिया में कई ऐसी रिपोर्ट्स हैं जिनके मुताबिक गंगूबाई काठियावाड़ी(Gangubai Kathiawadi) का कलेक्शन 100 करोड़ पार करने के करीब है। इसपर कंगना ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, अच्छा दूध में पानी तो सुना था लेकिन पानी में दूध… हम्म… क्या मजबूरियां रही होंगी।’
कंगना ने जो आर्टिकल शेयर किया है उसमें और कंगना के कमेंट में कहीं गंगूबाई फिल्म का नाम नहीं है। हालांकि उनक इशारा समझ आ रहा है। इस आर्टिकल से साफ जाहिर है कि फ़िल्म के वीकेंड कलेक्शन को डबल दिखाया गया है। आउटलुक मैग्जीन के इस आर्टिकल में लिखा है, “इस फिल्म को धमाकेदार सफल माना जा रहा था लेकिन एक ट्रेड इनसाइडर का कुछ और ही कहना है। एक ट्रेड सोर्स के मुताबिक फिल्म की शुरुआत अच्छी हुई थी लेकिन वीकेंड तक PVR कलेक्शन 5 करोड़, INOX 3.45 करोड़ और Cinepolis का 3 करोड़ था। इन सबमें से 40 परसेंट मल्टीप्लेक्स बिजनस को जाता है। फिर फिल्ममेकर कैसे दावा कर सकते हैं कि पहले हफ्ते में फिल्म ने तगड़ी कमाई की?
इससे पहले भी कंगना रनौत(Kangana Ranaut) आलिया के लिए ‘पापा की परी’, फिल्म का माफिया कनेक्शन जैसे कमेंट कर चुकी हैं। फिल्म रिलीज होने के पहले भी कंगना ने कहा था कि 200 करोड़ बर्बाद होने जा रहे हैं। हालांकि फिल्म रिलीज के बाद उन्होंने लिखा था कि साउथ फिल्म से थिएटर्स रिवाइव होने की खुशी है, वहीं सुना है कि हिंदी बेल्ट से भी अच्छी शुरुआत है। फ़िल्म में आलिया के सशक्त किरदार की भी उन्होंने खुले दिल से तारीफ की थी।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…