Kangana Ranaut Shared Parents Wedding Picture: बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत ने अपने माता पिता को शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएं देते हुए उनकी शादी का एक राज़ बेपर्दा किया।
बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत अक्सर सोशल मीडिया के ज़रिए अपने दिल की बात कहती नज़र आती है। कभी वो अपने किसी को-एक्टर का जिक्र कर अपनी भड़ास निकालती है तो कभी अपनी निजी जिंदगी के राज़ खोलती नज़र आती है। आज 19 अप्रैल को सोशल मीडिया के ज़रिए उन्होंने अपने पेरेंट्स की मेरिज एनिवर्सरी पर उन्हें विश किया। उन्होंने अपने पेरेंट्स की शादी की एक बहुत ही प्यारी तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही कंगना ने अपने माता पिता की शादी का अहम वाकया भी साझा किया।
कंगना की माने तो वो बचपन से यही जानते थे कि उनके माता पिता ने सभी की सहमति से पारंपरिक तौर से शादी की है। लेकिन असलियत तो उनकी नानी ने उन्हें बताई। कंगना की नानी ने उन्हें बताया कि उनके पेरेंट्स की अरेंज मैरिज नहीं बल्कि लव मैरिज हुई थी, वो भी काफी जद्दोजहद की बाद। दरअसल कंगना के पापा ने उनकी मम्मी को एक दिन कालेज से लौटते हुए बस स्टैंड पर देखा था। इसके बाद उनके पापा भी उसी बस से आने लगते। ये सिलसिला तब तक चलता रहा जब तक कि कंगना की मम्मी ने उन्हें नोटिस नहीं किया।
दोनों का प्यार तो परवान चढ़ा, लेकिन कंगना के नाना इस रिश्ते के खिलाफ थे। उन दिनों कंगना के पापा की छवि बिल्कुल भी अच्छी नहीं थी और उनकी मम्मी के लिए सरकारी नौकरी करने वाला एक लड़का पसंद किया। वही कंगना की मम्मी किसी और से शादी करने के लिए तैयार नहीं थी। कंगना की मम्मी उनके नाना की लाडली थी और वो प्यार से उन्हें गुड्डी बुलाते थे। ऐसे में उन्होंने अपने पापा को राजी किया और अपनी पसंद और प्यार को अपना जीवनसाथी बनाया।
यह भी पढ़े
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…