Kangana Ranaut Targets Alia Bhatt Gangubai Kathiawadi: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत, जो हमेशा खुलकर सोशल मीडिया में अपनी बातें रखती रहती हैं, उन्होंने आलिया भट्ट का बिना नाम लिए उन पर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने उनकी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी(Gangubai Kathiawadi) पर भी कटाक्ष किया है। वे दरअसल इस बात पर प्रतिक्रिया दे रही थीं कि कोविड-19(COVID19) महामारी की वजह से थलाइवी की रिलीज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हो सकती है। कंगना ने इसे फेक प्रोपेगेंडा बताया है।
कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में यह लिखा है कि थलाइवी(Thalaivi) की डिजिटल राइट्स तमिल के लिए अमेजॉन और हिंदी के लिए नेटफ्लिक्स के पास हैं। थियेटर रिलीज से पहले दोनों में से कोई भी इसे नहीं दिखा सकते। थलाइवी थियेटरों में ही रिलीज होने के काबिल है और निर्माता इसके लिए पूरी तरह से दृढ़ निश्चय कर चुके हैं। बिकाऊ मीडिया जो कि फेक प्रोपोगेंडा फैला रही है, उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
यह भी पढ़े
अप्रत्यक्ष तरीके से आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी(Alia Bhatt Gangubai Kathiawadi) का मजाक उड़ाते हुए कंगना रनौत(Kangana Ranaut) ने कहा कि बिकाऊ मीडिया उस फिल्म के बारे में लिखती है, जिसके ट्रेलर की खूब निंदा हुई थी। छोटा बच्चा को इसमें गैंगस्टर के तौर पर गलत तरीके से कास्ट किया गया है। खराब एक्टिंग के लिए इसका खूब मजाक भी उड़ा है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जो फिल्म कूड़ेदान में जा रही है, उसके बारे में लिखें। ऐसी फिल्में गलती के सिवाय कुछ भी नहीं।
नवजात शिशु की त्वचा (baby skin) को छूने का अहसास दुनिया का सबसे सुखद अनुभव…
एक नए माता-पिता के तौर पर, बच्चे के रोने की आवाज़ से ज़्यादा परेशान करने…
घर में एक नन्हे मेहमान का आना दुनिया की सबसे बड़ी खुशियों में से एक…
हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के भाटोल जाटान गांव की कीर्ति बामल, जो…
मध्य प्रदेश, जिसे हम गर्व से Heart of Incredible India कहते हैं, अब सिर्फ घूमने…
अगर आप भारतीय रेलवे की ऑनलाइन टिकट बुकिंग सेवा IRCTC का इस्तेमाल करते हैं, तो…